ETV Bharat / state

'इंडिया गठबंधन को 4 सीट भी नहीं मिलने वाला', अमित शाह के बयान पर तेजस्वी ने कहा- 'बिहार में वह जो बोलते हैं, उसका उल्टा होता है' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amit Shah rally in Bettiah बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है. इस बीच सियासी बयानबाजी से राजनीतिक तापमान गरमाया हुआ है. नेता प्रचार के दौरान कहीं कोई बयान देते हैं तो तुरंत ही दूसरे गठबंधन का नेता पलटवार कर रहा है. बेतिया में गृह मंत्री के बयान पर तेजस्वी ने पलटवार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव-अमित शाह(फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव-अमित शाह(फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 9:55 PM IST

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार 19 मई बेतिया के रमना मैदान में सभा को संबोधित किया. अपने 25 मिनट के संबोधन में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं, कल पांचवें चरण का चुनाव है. चारों चरण के मतदान में एनडीए 270 का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 4 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.

तेजस्वी ने किया पलटवारः गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "किसी को भविष्यवाणी करने से कोई रोका है. बिहार में वह जो बोलते हैं उसका उल्टा होता है, अच्छा है अमित शाह जी आप ऐसे ही कहते रहिए ताकि उल्टा होता रहे."

बीजेपी के पास मुद्दा नहीं हैः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इधर-उधर की बात कर रहे हैं. हम लोग मुद्दों के साथ हैं. हम महंगाई कम करने और गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके बिहार आने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. वह पहले भी बिहार आए थे. इस बार बहुमत से INDIA गठबंधन जीतने जा रही है.

'पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया': अमित शाह ने कहा कि "मनमोहन सरकार के 10 सालों के दौरान देश आतंकवाद से परेशान रहा. आए दिन आतंकी घुस आते थे और बम धमाके करते थे और कांग्रेसवाले वोट बैंक के डर से चुप बैठे रहते थे. लेकिन आपने बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.ऊरी और पुलवामा में हमला हुआ तो 10 दिनों के अंदर मोदी जी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया."

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार 19 मई बेतिया के रमना मैदान में सभा को संबोधित किया. अपने 25 मिनट के संबोधन में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं, कल पांचवें चरण का चुनाव है. चारों चरण के मतदान में एनडीए 270 का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 4 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.

तेजस्वी ने किया पलटवारः गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "किसी को भविष्यवाणी करने से कोई रोका है. बिहार में वह जो बोलते हैं उसका उल्टा होता है, अच्छा है अमित शाह जी आप ऐसे ही कहते रहिए ताकि उल्टा होता रहे."

बीजेपी के पास मुद्दा नहीं हैः पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इधर-उधर की बात कर रहे हैं. हम लोग मुद्दों के साथ हैं. हम महंगाई कम करने और गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके बिहार आने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. वह पहले भी बिहार आए थे. इस बार बहुमत से INDIA गठबंधन जीतने जा रही है.

'पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया': अमित शाह ने कहा कि "मनमोहन सरकार के 10 सालों के दौरान देश आतंकवाद से परेशान रहा. आए दिन आतंकी घुस आते थे और बम धमाके करते थे और कांग्रेसवाले वोट बैंक के डर से चुप बैठे रहते थे. लेकिन आपने बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.ऊरी और पुलवामा में हमला हुआ तो 10 दिनों के अंदर मोदी जी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया."

इसे भी पढ़ेंः 'इस बार NDA 400 पार', बेतिया लोकसभा से जीत का चौका लगाने को तैयार बीजेपी के संजय जायसवाल का दावा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, बोले-'BJP किस-किस को जेल में डालेगी' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में साफ और UP में हाफ हो जाएगी BJP', तेजस्वी यादव का दावा, मुकेश सहनी के साथ बातचीत का VIDEO जारी - Tejashwi Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.