ETV Bharat / state

गांडेय विधानसभा में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- विश्व का सबसे झूठा नेता है मोदी, दो गुजराती चाहते हैं बिहारी झारखंडी को डराना - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav in Giridih. तेजस्वी यादव ने गांडेय में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी विश्व का सबसे झूठा नेता हैं. दो गुजराती बिहारी-झारखंडी को डराना चाहते हैं.

Tejashwi Yadav in Giridih
गिरिडीह में तेजस्वी यादव, चंपई सोरेन और अन्य नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 7:18 PM IST

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

गांडेय, गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री हैं मोदी. कहा कि 10 साल पहले मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, कालाधन वापस लाने और हर व्यक्ति के खाते में 15–15 लाख रुपए देने समेत अन्य वादा किया था. मगर मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.

अब 2024 के चुनाव का जब समय आया है तो मोदी लोगों को मंगलसूत्र और भैंस छीनने का डर दिखा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा एक प्रधानमंत्री के मुंह से इस तरह की बातें काफी हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में देशहित और जनहित में कोई काम नहीं किया और पांच साल और मांग रहे हैं. पीएम मोदी 22 साल के युवाओं को रिटायर कर रहे हैं मगर खुद 70 साल के होने बाद भी पांच साल का समय और मांग रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार और झारखंड को स्पेशल पैकेज देने की बात की थी मगर उनसे हाथ नहीं मिलाने पर झारखंड बिहार को वंचित रखा गया.


भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि महंगाई पहले उनके लिए डायन थी मगर अब महबूबा हो गई है. कहा कि मंगलसूत्र की बात करने वाले मोदी युवाओं को बेरोजगार रख कर मंगलसूत्र पहनाने का मौका ही नहीं दे रहे हैं और मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हैं. कहा कि दो गुजराती मिलकर देश की जनता को डराना चाहते हैं मगर झारखंड और बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप काम करने वाली सरकार के पक्ष में अपना वोट करें और अपने राज्य और देश की तरक्की में भागीदारी निभाएं. उन्होंने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह और गांडेय विस उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन को अपना समर्थन देकर बहुमत से जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की.

तेजस्वी यादव ने बेंगाबाद के पेसराटांड मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग तलवार बांट कर नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. मगर इंडिया गठबंधन के लोग युवाओं के हाथों में कलम देकर वोट मांग रहे हैं. बिहार में हमारी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी ने कहा कि अगर देश की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी, गैस सिलेंडर 500 रुपए और हर बहनों को 8000 से अधिक प्रत्येक माह देने का काम किया जाएगा.

हर गरीब को पक्का मकान और असहाय को मदद देना है हमारी सोच– चंपाई सोरेन

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा देश में भाजपा की तानाशाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन एक जुट है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. सीएम ने कहा गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी. कहा कि हमारी सोच बेरोजगारों को नौकरी, असहाय को मदद करना है. हमारी सरकार में कोई बेघर नहीं रहेगा, हर गरीब को अबुआ आवास दिया जाएगा, गरीब बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दिया दिया जा रहा है, ताकि गरीब तबके के बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य संवार सकें.

देश की जनता और भाजपा के बीच है चुनाव– कल्पना सोरेन

सभा में गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा यह चुनाव केंद्र की बीजेपी सरकार और देश की जनता के बीच है. जनता के हक– अधिकार, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. कल्पना ने कहा भाजपा देश के आम आवाम के मुद्दों पर बात नहीं कर बेकार के मुद्दो में जनता को उलझाने का काम कर रही है. जनता और जनता के सपनों से जुड़े मुद्दों की बात इंडिया गठबंधन के लोग कर रहे हैं और रही आपके सपनो को साकार करने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के 20 साल बनाम हेमंत सरकार के 4 साल का कार्यकाल भारी है. भाजपा ने राशन कार्ड, आवास योजना काटने का काम किया, तो हेमंत सरकार ने लोगों को राशन और घर देने का काम किया. मनरेगा के पैसे को केंद्र ने रोका, मगर हेमंत सरकार ने अलग अलग योजनाएं किसानों के लिए संचालित की. कहा हेमंत सरकार के 4 साल के कार्यकाल में झारखंड में विकास की एक लकीर खींचने का काम किया है. उन्होंने भाजपा के तानाशाही के खिलाफ लोगों को विकास के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

एक करोड़ लोगों को हर साल दी जाएगी नौकरी, ना लालू यादव झुका ना उनका बेटा झुकेगा: तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए, पलामू में तेजस्वी यादव भरी हुंकार - Lok Sabha Election 2024

लोगों को संबोधित करते तेजस्वी यादव (ETV BHARAT)

गांडेय, गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री हैं मोदी. कहा कि 10 साल पहले मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने, कालाधन वापस लाने और हर व्यक्ति के खाते में 15–15 लाख रुपए देने समेत अन्य वादा किया था. मगर मोदी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.

अब 2024 के चुनाव का जब समय आया है तो मोदी लोगों को मंगलसूत्र और भैंस छीनने का डर दिखा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा एक प्रधानमंत्री के मुंह से इस तरह की बातें काफी हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में देशहित और जनहित में कोई काम नहीं किया और पांच साल और मांग रहे हैं. पीएम मोदी 22 साल के युवाओं को रिटायर कर रहे हैं मगर खुद 70 साल के होने बाद भी पांच साल का समय और मांग रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार और झारखंड को स्पेशल पैकेज देने की बात की थी मगर उनसे हाथ नहीं मिलाने पर झारखंड बिहार को वंचित रखा गया.


भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि महंगाई पहले उनके लिए डायन थी मगर अब महबूबा हो गई है. कहा कि मंगलसूत्र की बात करने वाले मोदी युवाओं को बेरोजगार रख कर मंगलसूत्र पहनाने का मौका ही नहीं दे रहे हैं और मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हैं. कहा कि दो गुजराती मिलकर देश की जनता को डराना चाहते हैं मगर झारखंड और बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं.

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप काम करने वाली सरकार के पक्ष में अपना वोट करें और अपने राज्य और देश की तरक्की में भागीदारी निभाएं. उन्होंने कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बिनोद सिंह और गांडेय विस उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना सोरेन को अपना समर्थन देकर बहुमत से जीत दिलाने की अपील मतदाताओं से की.

तेजस्वी यादव ने बेंगाबाद के पेसराटांड मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग तलवार बांट कर नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. मगर इंडिया गठबंधन के लोग युवाओं के हाथों में कलम देकर वोट मांग रहे हैं. बिहार में हमारी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का काम किया. तेजस्वी ने कहा कि अगर देश की जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी, गैस सिलेंडर 500 रुपए और हर बहनों को 8000 से अधिक प्रत्येक माह देने का काम किया जाएगा.

हर गरीब को पक्का मकान और असहाय को मदद देना है हमारी सोच– चंपाई सोरेन

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा देश में भाजपा की तानाशाही के खिलाफ इंडिया गठबंधन एक जुट है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. सीएम ने कहा गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी. कहा कि हमारी सोच बेरोजगारों को नौकरी, असहाय को मदद करना है. हमारी सरकार में कोई बेघर नहीं रहेगा, हर गरीब को अबुआ आवास दिया जाएगा, गरीब बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दिया दिया जा रहा है, ताकि गरीब तबके के बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य संवार सकें.

देश की जनता और भाजपा के बीच है चुनाव– कल्पना सोरेन

सभा में गांडेय विस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा यह चुनाव केंद्र की बीजेपी सरकार और देश की जनता के बीच है. जनता के हक– अधिकार, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. कल्पना ने कहा भाजपा देश के आम आवाम के मुद्दों पर बात नहीं कर बेकार के मुद्दो में जनता को उलझाने का काम कर रही है. जनता और जनता के सपनों से जुड़े मुद्दों की बात इंडिया गठबंधन के लोग कर रहे हैं और रही आपके सपनो को साकार करने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा के 20 साल बनाम हेमंत सरकार के 4 साल का कार्यकाल भारी है. भाजपा ने राशन कार्ड, आवास योजना काटने का काम किया, तो हेमंत सरकार ने लोगों को राशन और घर देने का काम किया. मनरेगा के पैसे को केंद्र ने रोका, मगर हेमंत सरकार ने अलग अलग योजनाएं किसानों के लिए संचालित की. कहा हेमंत सरकार के 4 साल के कार्यकाल में झारखंड में विकास की एक लकीर खींचने का काम किया है. उन्होंने भाजपा के तानाशाही के खिलाफ लोगों को विकास के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

एक करोड़ लोगों को हर साल दी जाएगी नौकरी, ना लालू यादव झुका ना उनका बेटा झुकेगा: तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए, पलामू में तेजस्वी यादव भरी हुंकार - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.