लखीसराय: बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट के लिए प्रचार प्रसार के लिए अब कम समय बचा है. चूंकि यहां पर 13 मई को मतदान होना है, इसलिए 11 मई तक ही चुनाव प्रचार होंगे. गुरुवार 9 मई को आरजेडी के वरीय नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चानन प्रखंड के महंथ स्टेडियम में अपने उम्मीदवार कुमारी अनीता के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. लोगों से राजद उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए उनपर निशाना साधा.
"2024 में नरेंद्र मोदी ने हिन्दु मुस्लिम को बांटने का काम किया है. कभी जाति के नाम पर कभी धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया है. आज 10 सालों में मोदी की सरकार कितने लोगों को रोजगार दी है, हमने 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरियां बांटी है."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
केंद्र सरकार ने रोजगार छीनाः तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने नौजवानों से नौकरी छीनने का काम किया है. बडे़ बडे़ संस्थान में लोगों को रोजगार मिलता था उसका निजीकरण कर दिया गया. सबको बेच कर प्राइवेटेजाइशन किया जा रहा है. रेलवे, एयरपोर्ट, भारत पेट्रोलियम, एयर इंडिया से लेकर बीसीएनएल तक की कंपनियों का निजीकरण कर लोगों को मिलने वाले रोजगार को छीन लिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी की मिमिक्री भी किया. उनके अंदाज में भाइयों...बहनों बोला.
राजद प्रत्याशी को वोट देने की अपीलः तेजस्वी यादव ने कहा कि चानन की जनता अपार प्रेम स्नेह मिलता रहा है. हमेशा लालू जी के हाथों को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कुमारी अनीता को लालू यादव ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. आप इन्हें अपना मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो फिर एक बार बरेाजगारों को रोजगार मिलेगा. किसानो को उसका हक मिलेगा. इस मौके पर आरजेडी के बडे़ नेताओं के अलावे कुमारी अनीता और उनके पति अशोक महतो मंच पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः 'मुंगेर हमारा इलाका, ललन सिंह को हरा देंगे', लालू से मिलकर अशोक महतो का चैलेंज - Bahubali Ashok Mahto
इसे भी पढ़ेंः 'वोट खरीद रहे हैं ललन सिंह', बाहुबली अशोक महतो बोले- 'नीतीश कुमार के राइट हैंड को मुंगेर में देख लेंगे' - Ashok Mahto
इसे भी पढ़ेंः मुंगेर बन गया नीतीश के लिए लिटमस टेस्ट, लालू का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेंगे ललन सिंह? - lok sabha election 2024