ETV Bharat / state

'मोदी जी चाय पीने मोतिहारी कब आइयेगा', तेजस्वी ने पूछा- बंद चीनी मिल को खुलवाना भूल गए क्या? - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

Tejashwi Yadav Rally: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोतिहारी चीनी मिल को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा कि बंद चीनी मिल को खुलवाकर उसी चीनी से बनी चाय पीने आऊंगा लेकिन 10 बाद जब चंपारण आए तो चर्चा करना भी भूल गए.

Tejashwi Yadav Rally
मोतिहारी में तेजस्वी यादव की रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 8:00 AM IST

मोतिहारी चीनी मिल को लेकर तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला (ETV Bharat)

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण जिले में दो अलग-अलग जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. पहली चुनावी सभा पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के कोटवा में आयोजित थी. जहां तेजस्वी और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया. वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ने वाले तेतरिया में महागठबंधन की आरजेडी कैंडिडेट रितु जायसवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.

मोतिहारी में तेजस्वी यादव की रैली: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील की. तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी में आयोजित चुनावी रैली पर तंज कसते हुए चीनी मिल के मुद्दे को उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल भी उतारी.

मोतिहारी चीनी मिल को लेकर पीएम पर तंज: तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी आगमन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोतिहारी में मोदी जी आए हुए हैं. महात्मा गांधी की धरती पर आए हुए हैं. वह 2014 में भी आए थे और उस समय उन्होंने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है. उसको चालू करवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीएंगे. 10 साल बाद वह आए हैं लेकिन उनको चीनी मिल याद नहीं आई.

"नरेंद्र मोदी जी महात्मा गांधी की धरती पर आए थे. 2014 में भी आए थे, उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है, उसी को चालू कराकर उसी मिल की चीनी से बनी चाय पीएंगे लेकिन 10 बाद वो आए. 10 साल बाद उनको चीनी मिल याद नहीं रहा."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

बेड रेस्ट पर फिर बोले तेजस्वी: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठकर भाषण देने के कारणों को बताते हुए कहा कि कमर की हड्डी में चोट के कारण बैठकर बोलना पड़ रहा है. डॉक्टर ने मुझे बेडरेस्ट के लिए बोला है लेकिन मैंने कह दिया कि तेजस्वी तभी बेडरेस्ट करेगा, जब नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट देगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नकल उतारते हुए पीएम पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें:

30 वर्षों से चालू होने का इंतजार, कौन करेगा चनपटिया चीनी मिल का उद्धार, अब वादों पर नहीं रहा ऐतबार - CHANPATIA SUGAR MILL

Prashant Kishor: 'मोदी जी मोतिहारी चीनी मील तो नहीं चालू करा पाए.. उस जमीन को भाजपा नेताओं ने हड़प लिया'

'जंगलराज के वारिस से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?' PM मोदी ने 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर तेजस्वी को घेरा - Narendra Modi Attacks RJD

मोतिहारी चीनी मिल को लेकर तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला (ETV Bharat)

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण जिले में दो अलग-अलग जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. पहली चुनावी सभा पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के कोटवा में आयोजित थी. जहां तेजस्वी और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण से वीआईपी प्रत्याशी डॉ. राजेश कुमार कुशवाहा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया. वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले में पड़ने वाले तेतरिया में महागठबंधन की आरजेडी कैंडिडेट रितु जायसवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.

मोतिहारी में तेजस्वी यादव की रैली: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और महागठबंधन उम्मीदवार को जिताने की अपील की. तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी में आयोजित चुनावी रैली पर तंज कसते हुए चीनी मिल के मुद्दे को उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल भी उतारी.

मोतिहारी चीनी मिल को लेकर पीएम पर तंज: तेजस्वी यादव ने पीएम के मोतिहारी आगमन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोतिहारी में मोदी जी आए हुए हैं. महात्मा गांधी की धरती पर आए हुए हैं. वह 2014 में भी आए थे और उस समय उन्होंने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है. उसको चालू करवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीएंगे. 10 साल बाद वह आए हैं लेकिन उनको चीनी मिल याद नहीं आई.

"नरेंद्र मोदी जी महात्मा गांधी की धरती पर आए थे. 2014 में भी आए थे, उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि चंपारण में जो चीनी मिल बंद पड़ी है, उसी को चालू कराकर उसी मिल की चीनी से बनी चाय पीएंगे लेकिन 10 बाद वो आए. 10 साल बाद उनको चीनी मिल याद नहीं रहा."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

बेड रेस्ट पर फिर बोले तेजस्वी: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कुर्सी पर बैठकर भाषण देने के कारणों को बताते हुए कहा कि कमर की हड्डी में चोट के कारण बैठकर बोलना पड़ रहा है. डॉक्टर ने मुझे बेडरेस्ट के लिए बोला है लेकिन मैंने कह दिया कि तेजस्वी तभी बेडरेस्ट करेगा, जब नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट देगा. उन्होंने नरेंद्र मोदी का नकल उतारते हुए पीएम पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें:

30 वर्षों से चालू होने का इंतजार, कौन करेगा चनपटिया चीनी मिल का उद्धार, अब वादों पर नहीं रहा ऐतबार - CHANPATIA SUGAR MILL

Prashant Kishor: 'मोदी जी मोतिहारी चीनी मील तो नहीं चालू करा पाए.. उस जमीन को भाजपा नेताओं ने हड़प लिया'

'जंगलराज के वारिस से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?' PM मोदी ने 'बेड रेस्ट' वाले बयान पर तेजस्वी को घेरा - Narendra Modi Attacks RJD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.