ETV Bharat / state

'संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाह रहे हैं?' तेजस्वी ने फिर पूछा PM मोदी से सवाल - tejashwi yadav

Tejashwi Yadav Attacks PM Modi: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर आरक्षण और संविधान को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने ने पीएम नरेंद्र मोदी को धर्म के साथ-साथ कर्म करने की नसीहत भी दे दी. पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 2:23 PM IST

तेजस्वी का पीएम पर निशाना (ETV Bharat)

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में अब आरक्षण का मुद्दा छा गया है. इंडिया गठबंधन के नेता जहां बीजेपी पर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर आरक्षण और संविधान खत्म करने का आरोप लगाया है.

'संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं ?': तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों को ये बताना चाहिए कि वो आरक्षण और संविधान क्यों खत्म करना चाहते हैं, एक बार नहीं कई बार. जरा बीजेपी के लोगों जानकारी होनी चाहिए कि महागठबंधन की सरकार के दौरान हमने जातीय जनगणना कराई थी तो बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ सॉलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था.

"जातीय जनगणना पूर्ण होने के बाद तो हमने 75 प्रतिशत आरक्षण की सीमा बढ़ा दी.जो किए हैं वो तो दिखाओ और उसमें सबका बढ़ा है आरक्षण. तो हमलोगों ने तो आरक्षण बढ़ाया है. पूरे देश में अगर कहीं सबसे ज्यादा आरक्षण है तो वो 75 प्रतिशत आरक्षण बिहार में है और बीजेपी के लोग साफ तौर पर कहते हैं कि 400 लाओ, हम संविधान को खत्म कर देंगे." तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'10 साल में पीएम ने क्या किया ?:' तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा धर्मशास्त्र क्या सिखाता है ? धर्म के साथ कर्म की बात होनी चाहिए.प्रधानमंत्री ने 10 साल कर्म क्या किया है, जरा बता दें.10 साल में बिहार के लिए क्या किया ? केवल झूठ बोला, झूठ ही बोलना उनका काम है, भ्रम फैलाना, नफरत फैलाना, बांटना और वही वो कर रहे हैं.

'हिंदू-मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद का चुनाव नहीं लड़ सकते': वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने आरक्षण को लेकर पीएम पर निशाना साधा. मनोज झा ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढांचा बदला है. प्रधानमंत्री को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं. पीएम के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं. आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है.

"डर लालू परिवार से ही हैं न ! डर किससे है बिहार में ? हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वीजी से. अरे अटैक करना हो तो तेजस्वीजी के नौकरी मॉल पर अटैक करो कि हम इससे बेहतर करेंगे. आप कहो कि अग्निवीर की वो बात कर रहे हैं हम भी कर देंगे रेग्युलर भर्ती.रेलवे की भर्तियां बहाल करेंगे. अटैक इन मुद्दों पर करो ना !" मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

लोकसभा के 'रण' में छाया आरक्षणः इस लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात हो रही है, लेकिन अब आरक्षण का मुद्दा हर जगह छा गया है. विपक्ष जहां सरकार पर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कोशिशों का आरोप लगा रहा है तो पीएम अपनी सभाओं में बता रहे हैं कि कर्नाटक की तर्ज पर पूरे देश में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात इंडी गठबंधन कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव - Lalu On Third Phase Voting

ये भी पढ़ेंः'बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे हैं PM', तेजस्वी का मोदी पर बड़ा हमला - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

तेजस्वी का पीएम पर निशाना (ETV Bharat)

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में अब आरक्षण का मुद्दा छा गया है. इंडिया गठबंधन के नेता जहां बीजेपी पर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर आरक्षण और संविधान खत्म करने का आरोप लगाया है.

'संविधान और आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं ?': तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों को ये बताना चाहिए कि वो आरक्षण और संविधान क्यों खत्म करना चाहते हैं, एक बार नहीं कई बार. जरा बीजेपी के लोगों जानकारी होनी चाहिए कि महागठबंधन की सरकार के दौरान हमने जातीय जनगणना कराई थी तो बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ सॉलिसिटर जनरल को खड़ा कर दिया था.

"जातीय जनगणना पूर्ण होने के बाद तो हमने 75 प्रतिशत आरक्षण की सीमा बढ़ा दी.जो किए हैं वो तो दिखाओ और उसमें सबका बढ़ा है आरक्षण. तो हमलोगों ने तो आरक्षण बढ़ाया है. पूरे देश में अगर कहीं सबसे ज्यादा आरक्षण है तो वो 75 प्रतिशत आरक्षण बिहार में है और बीजेपी के लोग साफ तौर पर कहते हैं कि 400 लाओ, हम संविधान को खत्म कर देंगे." तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'10 साल में पीएम ने क्या किया ?:' तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा धर्मशास्त्र क्या सिखाता है ? धर्म के साथ कर्म की बात होनी चाहिए.प्रधानमंत्री ने 10 साल कर्म क्या किया है, जरा बता दें.10 साल में बिहार के लिए क्या किया ? केवल झूठ बोला, झूठ ही बोलना उनका काम है, भ्रम फैलाना, नफरत फैलाना, बांटना और वही वो कर रहे हैं.

'हिंदू-मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद का चुनाव नहीं लड़ सकते': वहीं आरजेडी नेता मनोज झा ने आरक्षण को लेकर पीएम पर निशाना साधा. मनोज झा ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढांचा बदला है. प्रधानमंत्री को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं. पीएम के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं. आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है.

"डर लालू परिवार से ही हैं न ! डर किससे है बिहार में ? हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेजस्वीजी से. अरे अटैक करना हो तो तेजस्वीजी के नौकरी मॉल पर अटैक करो कि हम इससे बेहतर करेंगे. आप कहो कि अग्निवीर की वो बात कर रहे हैं हम भी कर देंगे रेग्युलर भर्ती.रेलवे की भर्तियां बहाल करेंगे. अटैक इन मुद्दों पर करो ना !" मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

लोकसभा के 'रण' में छाया आरक्षणः इस लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात हो रही है, लेकिन अब आरक्षण का मुद्दा हर जगह छा गया है. विपक्ष जहां सरकार पर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की कोशिशों का आरोप लगा रहा है तो पीएम अपनी सभाओं में बता रहे हैं कि कर्नाटक की तर्ज पर पूरे देश में मुसलमानों को आरक्षण देने की बात इंडी गठबंधन कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव - Lalu On Third Phase Voting

ये भी पढ़ेंः'बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे हैं PM', तेजस्वी का मोदी पर बड़ा हमला - Tejashwi Yadav Attacks PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.