पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर बिहार में जमकर सियासत हो रही है. रोड शो से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने जहां अपने सोशल अकाउंट के जरिए पीएम से 10 सवाल पूछे तो अब तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब पीएम के पास नहीं है.
'नौकरी के मुद्दे ने पीएम को रोड पर उतरने के लिए किया मजबूरः' तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम 8 से 9 बिहार आ गये. गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े नाता लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं लेकिन कोई रोजगार के मुद्दे पर नहीं बोलते है. 34 साल के नौजवान के सवालों का पीएम के पास जवाब नहीं है और मेरे नौकरी के एजेंडे ने पीएम को रोड परउतरने को मजबूर कर दिया है.
'बिहार के विकास के लिए क्या रोडमैप है ?: तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से पीएम हैं. बिहार की जनता ने 40 में 39 सीटों पर जिताया फिर भी 10 सालों से बिहार के लिए कुछ नहीं किया. पीएम बताएं कि अगले पांच साल में बिहार के विकास का क्या रोडमैप है.
"एक भी चीनी मिल, बता दो बिहार में 10 साल में खुली हो तो, कौन से बिहार में नये कारखाने लगे या निवेश आया. महंगाई क्यों नहीं रुकी, बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका, क्या है उनका मास्टर प्लान रोजगार को लेकर, गरीबी को खत्म करने के लिए तो वो आएंगे हिंदू-मुसलमान करेंगे, लालू-तेजस्वी को गाली देंगे और चले जाएंगे." तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
पटना में पीएम का मेगा रोड शोः बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पटना में किसी भी पीएम का ये पहला रोड शो है. रोड शो को लेकर पूरी राजधानी मोदीमय नजर आ रही है और NDA में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है.