पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. इसपर नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला किया है.
'चाय-पानी में 104 करोड़ करेंगे खर्च': तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा और महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 104 करोड़ चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 114 करोड़ रुपये सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे. इसके अलावा 150 करोड़ एक पीआर कंपनी को भी दिया जाएगा.
"हमारे दस लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख्स ने कि पैसा कहां से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 225,7800000 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया… pic.twitter.com/3d5ErwdE0w
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2024
तेजस्वी ने साझा किया संकल्प पत्र: तेजस्वी यादव ने ग्रामीण विकास विभाग की एक अधिसूचना भी शेयर की है, जो 20 नवंबर 2024 का है. इसमें लिखा है कि राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने और इसके लिए राशि रुपये 225.78 करोड़ (दो सौ पचीस करोड़ अठहत्तर लाख) व्यय की स्वीकृति.
104.1093 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति: इस पत्र में आगे लिखा है कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं का गहन प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि इसका लाभ सशक्त एवं पारदर्शी तरीके से अंतिम स्तर तक पहुंच सके. इस के लिए सूचना एवं संचार के आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा, जिस पर कुल एक सौ चार करोड़ दस लाख तिरानवे हजार रुपये (104.1093 करोड़) व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
अल्पाहार, पेयजल में 114.0327 करोड़: चिह्नित स्थल पर महिला संवाद के आयोजन के दौरान उपस्थित महिलाओं के साथ सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा और उनकी आकांक्षाओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में आंकड़ों का संग्रहण किया जायेगा. उपस्थित महिलाओं के लिए अल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी. इस मद में कुल एक सौ चौदह करोड़ तीन लाख सताईस हजार रुपये (114.0327 करोड़) व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
2024 से फरवरी, 2025 तक महिला संवाद: ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी पत्र संकल्प में आगे लिखा है कि महिला संवाद का आयोजन दिसम्बर, 2024 से फरवरी, 2025 तक राज्य के सभी जिलों में विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की सभी महिलाएं भाग लेंगी. आवश्यकतानुसार तिथि में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा परिवर्तन किया जाएगा. महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्गत किया जायेगा.
प्राप्त आंकड़ों का जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर उपयुक्त सूचना प्रौधोगिकी व्यवस्था के माध्यम से संकलन कर विश्लेषण किया जायेगा. विश्लेषण उपरान्त संकलित अपेक्षा एवं आंकाक्षाओं से संबंधित प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित किया जायेगा. संकुल संघ प्रबंधन सहित आंकड़ों के विश्लेषण मद में कुल दो करोड़ तेतीस लाख पचपन हजार रुपये (2.3355 करोड़) व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
ये भी पढ़ें
'लालू यादव जोकर हैं और जोकर को जोकर की तरह ही समझाया जा सकता'- JDU का अनोखा प्रदर्शन