ETV Bharat / state

'कर्नाटक में 2500 से अधिक बहनों के साथ यौन शोषण करने वाला BJP का पार्टनर', तेजस्वी का बड़ा हमला - Tejashwi Yadav Attacks BJP - TEJASHWI YADAV ATTACKS BJP

TEJASHWI YADAV: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल विवाद को लेकर एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ढाई हजार से अधिक बहनों के साथ शोषण करने वाला बीजेपी का साथी है.

'बीजेपी हार मान चुकी है'
'बीजेपी हार मान चुकी है'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 1:51 PM IST

'बीजेपी हार मान चुकी है'

पटनाः महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने कहा है जिस तरह से बीजेपी बड़े नेता अब मंच से ये पूछ रहे हैं कि INDI अलायंस में कौन-कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होगा इससे साफ हो गया है कि बीजेपी अब हार मान चुकी है. कर्नाटक में जेडीएस सांसद के यौन शोषण वाले मामले को लेकर भी तेजस्वी ने बीजेपी पर सवाल उठाये.

'हार मान चुकी है बीजेपी': तेजस्वी यादव ने कहा कि "अब बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अपनी चुनावी सभाओं में INDI अलायंस की ओर से कौन-कौन पीएम होगा, इसको लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसका मतलब अब साफ है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार मान चुकी है"

'कहां गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा ?': तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाये. तेजस्वी ने कहा कि "कर्नाटक में ढाई हजार बहनों के साथ शोषण हुआ और करनेवाले कौन हैं- बीजेपी के साथी हैं."

"ढाई हजार बहनों के साथ शोषण हुआ कर्नाटक में, करनेवाला कौन ? इनके ही साथी. पता चला कि भई फरार हो गये, जर्मनी चले गये.इससे पहले महिला पहलवानों के साथ शोषण, प्रधानमंत्री चुप और ढाई हजार हमारी बहनों के साथ शोषण हुआ, प्रधानमंत्री चुप. मणिपुर में जो हुआ जिस बहन के साथ उस पर चुप." तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ': तेजस्वी यादव ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देनेवाले प्रधानमंत्री वैसे लोगों के लिए दो दिन पहले-तीन दिन पहले चुनाव प्रचार कर रहे थे. क्यों नहीं प्रधानमंत्री और अमित शाह इस पर बयान देते हैं ? क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं ? ये तो बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ वाला नारा हो गया."

ये भी पढ़ेंःप्रज्वल रेवन्ना पर JDS का एक्शन, SIT की जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड - Prajwal Revanna Suspend

ये भी पढ़ेंः'बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप', तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav On PM Modi

'बीजेपी हार मान चुकी है'

पटनाः महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने कहा है जिस तरह से बीजेपी बड़े नेता अब मंच से ये पूछ रहे हैं कि INDI अलायंस में कौन-कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार होगा इससे साफ हो गया है कि बीजेपी अब हार मान चुकी है. कर्नाटक में जेडीएस सांसद के यौन शोषण वाले मामले को लेकर भी तेजस्वी ने बीजेपी पर सवाल उठाये.

'हार मान चुकी है बीजेपी': तेजस्वी यादव ने कहा कि "अब बीजेपी के बड़े-बड़े नेता अपनी चुनावी सभाओं में INDI अलायंस की ओर से कौन-कौन पीएम होगा, इसको लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसका मतलब अब साफ है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी हार मान चुकी है"

'कहां गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा ?': तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो को लेकर भी बीजेपी पर सवाल उठाये. तेजस्वी ने कहा कि "कर्नाटक में ढाई हजार बहनों के साथ शोषण हुआ और करनेवाले कौन हैं- बीजेपी के साथी हैं."

"ढाई हजार बहनों के साथ शोषण हुआ कर्नाटक में, करनेवाला कौन ? इनके ही साथी. पता चला कि भई फरार हो गये, जर्मनी चले गये.इससे पहले महिला पहलवानों के साथ शोषण, प्रधानमंत्री चुप और ढाई हजार हमारी बहनों के साथ शोषण हुआ, प्रधानमंत्री चुप. मणिपुर में जो हुआ जिस बहन के साथ उस पर चुप." तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ': तेजस्वी यादव ने कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देनेवाले प्रधानमंत्री वैसे लोगों के लिए दो दिन पहले-तीन दिन पहले चुनाव प्रचार कर रहे थे. क्यों नहीं प्रधानमंत्री और अमित शाह इस पर बयान देते हैं ? क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं ? ये तो बलात्कारियों को बचाओ, बलात्कारियों को भगाओ वाला नारा हो गया."

ये भी पढ़ेंःप्रज्वल रेवन्ना पर JDS का एक्शन, SIT की जांच पूरी होने तक पार्टी से सस्पेंड - Prajwal Revanna Suspend

ये भी पढ़ेंः'बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप', तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav On PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.