पटनाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर समाप्त होने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने की बात भी कह रहे हैं. इसी क्रम में वो बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सबूत लाकर दें तो आर्थिक अपराध इकाई से इसकी जांच कराएंगे. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, सबको पता है.
"कैसे होता और क्यों होता है बिहार में सबको पता है. ये किसी से छुपा नहीं है कि बिहार में किस हिसाब से ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल हो रहा है. मुख्यमंत्री के आसपास जो चमचे बेलचे हैं वही लोग खुलेआम करते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
बिहार में क्यों बढ़ा अपराधः तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्हीं वजहों से बिहार में अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार के डीजीपी के पास कोई पावर नहीं है. उनके एक रिकमेंडेशन को नहीं माना जा रहा है. मुख्यमंत्री के आस पास रहने वाले अधिकारी पैसे लेकर सारा काम कर रहे हैं, इसलिए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति गड़बड़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह सब जानती है.
यूपी में कब होगा बंदः बंगाल में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में भाजपा द्वारा बंद बुलाए जाने पर उन्होंने सवाल किया कि 'यूपी में कब बंद बुलाएंगे.' तेजस्वी यादव का कहना था कि यूपी में रेप की घटना ज्यादा होती है, इस पर भाजपा बंद क्यों नहीं बुला रही है. साथ ही उन्होंने बिहार में बलात्कार की घटना की भी बात कही. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. इनका काम सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना है.
नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाएगीः उत्तर प्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'नाम बदलने से क्या होगा. नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाएगी क्या. आप ही बता दीजिए क्या अगर नाम बदलने से दुर्घटना रुक जाएगी क्या.' दरअसल तेजस्वी यादव हाल के दिनों में देश में हुई रेल दुर्घटनाओं की ओर इशारा कर रहे थे. उनका कहना था कि रेलवे, सुरक्षित यात्रा पर ध्यान दे.
इसे भी पढ़ें-
- 'जिनके पिता के राज में रंगदारी और अपहरण, उद्योग बन चुका था, आज क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं'- JDU मंत्री का तेजस्वी पर पलटवार - bihar law and order
- 'गरीबी उन्मूलन में बिहार सबसे पीछे, अपराध में सबसे आगे'- तेजस्वी यादव का तीखा सवाल, आखिर जिम्मेदार कौन? - Tejashwi attacks on government
- कांग्रेस का ईडी और सेबी के खिलाफ प्रदर्शन: भाजपा का आरोप 'कांग्रेस के पास कोई काम नहीं' - Congress Protest Against ED