ETV Bharat / state

स्‍कूल पहुंचकर डीएम बन गए मास्‍टर साहब, बच्चों की ली क्लास, पूछे कुछ सवाल - DM Mayur Dixit in Central School

DM Mayur Dixit in Central School टिहरी डीएम मयूर दीक्षित हमेशा अपनी सूझबूझ और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच वो आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड पहुंचे, जहां उन्होंने टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाया और मेहनत करके आगे बढ़ने की सलाह दी.

DM Mayur Dixit in Central School
टिहरी में डीएम के साथ-साथ टीचर बनें मयूर दीक्षित (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2024, 7:21 PM IST

स्‍कूल पहुंचकर डीएम बन गए मास्‍टर साहब (video-ETV Bharat)

टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड ( तहसील प्रतापनगर) पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से गणित, भौतिक विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय से संबंधित प्रश्न पूछे. इसी बीच डीएम ने छात्र-छात्राओं को ग्राफ बनाकर पढ़ाया और लैब में परीक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया.

DM Mayur Dixit in Central School
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में डीएम मयूर दीक्षित ने बच्चों को पढ़ाया (photo- ETV Bharat)

डीएम ने विद्यालय प्रबंधन समिति की ली बैठक: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक ली. प्रधानाचार्य से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही विद्यालय के निर्माण कार्यों से संबंधित मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक नियमित रूप से करने, विद्यार्थियों को स्कूल लाने वाले वाहनों का वेरिफिकेशन करने, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप खासकर बालिकाओं का एनीमिया को लेकर चेकअप करने और पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

DM Mayur Dixit
प्रतापनगर तहसील का डीएम मयूर दीक्षित ने किया निरीक्षण (photo- ETV Bharat)

प्रधानाचार्य ने डीएम को दी महत्वपूर्ण जानकारी: प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने विद्यालय के सत्र 2023 -24 में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, विद्यालयी गतिविधियों और विद्यार्थियों एवं स्टाफ संख्या से अवगत कराया. इसी बीच प्रधानाचार्य ने समिति के समक्ष विद्यालय के कार्यालय, परीक्षा विभाग एवं प्राइमरी के लिए नए कंप्यूटर एवं फर्नीचर क्रय करने और बाल उद्यान/चिल्ड्रन पार्क हेतु प्रस्ताव रखा.

प्रतापनगर तहसील पहुंचे डीएम : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों के कार्यों, तहसील क्षेत्रांतर्गत स्टाफ, वाहन, पटवारी चौकी, पटवारी क्षेत्र, तहसील कोर्ट में लंबित वाद, आपदा क्षति के तहत वितरित धनराशि, ऑनलाइन आरसी और लंबित मजिस्ट्रियल जांच की जानकारी ली. इसी बीच डीएम ने तहसीलदार को नियमित कोर्ट लगाते हुए लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए. साथ ही आपदा के मद्देनजर तहसील में रखी सामग्री को पटवारियों को उपलब्ध कराने और टेंट जैसी अन्य आपदा राहत सामग्री का उपयोग करने को कहा.

नायब तहसीलदार ने राहत राशि के बारे में कराया अवगत: नायब तहसीलदार ने बताया कि आपदा क्षति में लगभग साढ़े आठ लाख की धनराशि दी गई है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में छत मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा है.

खंड विकास कार्यालय पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित: खंड विकास कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामान्य प्रशासन अनुभाग, एनआरएलएम कार्यालय, वीडियो कार्यालय का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका, इंटरनेट, कूड़ा वाहन और रूट चार्ट शेड्यूल की व्यवस्थाओं को जांचा. इसी बीच डीएम ने तत्काल ईंधन की व्यवस्था कर गाड़ी को चालू करने के निर्देश दिए. साथ ही पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेते हुए फील्ड कर्मचारियों को अधिक से अधिक फील्ड में जाकर कार्य करने को कहा. इसके अलावा उन क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर आजीविका के साधन बढ़ाए जा सकते हैं. जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करने और अच्छे प्रोजेक्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें-

स्‍कूल पहुंचकर डीएम बन गए मास्‍टर साहब (video-ETV Bharat)

टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड ( तहसील प्रतापनगर) पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से गणित, भौतिक विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय से संबंधित प्रश्न पूछे. इसी बीच डीएम ने छात्र-छात्राओं को ग्राफ बनाकर पढ़ाया और लैब में परीक्षण करने हेतु प्रोत्साहित किया.

DM Mayur Dixit in Central School
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में डीएम मयूर दीक्षित ने बच्चों को पढ़ाया (photo- ETV Bharat)

डीएम ने विद्यालय प्रबंधन समिति की ली बैठक: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में विद्यालय प्रबंधन समिति की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक ली. प्रधानाचार्य से छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही विद्यालय के निर्माण कार्यों से संबंधित मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक नियमित रूप से करने, विद्यार्थियों को स्कूल लाने वाले वाहनों का वेरिफिकेशन करने, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप खासकर बालिकाओं का एनीमिया को लेकर चेकअप करने और पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

DM Mayur Dixit
प्रतापनगर तहसील का डीएम मयूर दीक्षित ने किया निरीक्षण (photo- ETV Bharat)

प्रधानाचार्य ने डीएम को दी महत्वपूर्ण जानकारी: प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ने विद्यालय के सत्र 2023 -24 में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, विद्यालयी गतिविधियों और विद्यार्थियों एवं स्टाफ संख्या से अवगत कराया. इसी बीच प्रधानाचार्य ने समिति के समक्ष विद्यालय के कार्यालय, परीक्षा विभाग एवं प्राइमरी के लिए नए कंप्यूटर एवं फर्नीचर क्रय करने और बाल उद्यान/चिल्ड्रन पार्क हेतु प्रस्ताव रखा.

प्रतापनगर तहसील पहुंचे डीएम : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों के कार्यों, तहसील क्षेत्रांतर्गत स्टाफ, वाहन, पटवारी चौकी, पटवारी क्षेत्र, तहसील कोर्ट में लंबित वाद, आपदा क्षति के तहत वितरित धनराशि, ऑनलाइन आरसी और लंबित मजिस्ट्रियल जांच की जानकारी ली. इसी बीच डीएम ने तहसीलदार को नियमित कोर्ट लगाते हुए लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए. साथ ही आपदा के मद्देनजर तहसील में रखी सामग्री को पटवारियों को उपलब्ध कराने और टेंट जैसी अन्य आपदा राहत सामग्री का उपयोग करने को कहा.

नायब तहसीलदार ने राहत राशि के बारे में कराया अवगत: नायब तहसीलदार ने बताया कि आपदा क्षति में लगभग साढ़े आठ लाख की धनराशि दी गई है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में छत मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा है.

खंड विकास कार्यालय पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित: खंड विकास कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामान्य प्रशासन अनुभाग, एनआरएलएम कार्यालय, वीडियो कार्यालय का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका, इंटरनेट, कूड़ा वाहन और रूट चार्ट शेड्यूल की व्यवस्थाओं को जांचा. इसी बीच डीएम ने तत्काल ईंधन की व्यवस्था कर गाड़ी को चालू करने के निर्देश दिए. साथ ही पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी लेते हुए फील्ड कर्मचारियों को अधिक से अधिक फील्ड में जाकर कार्य करने को कहा. इसके अलावा उन क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पर आजीविका के साधन बढ़ाए जा सकते हैं. जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करने और अच्छे प्रोजेक्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.