लखनऊ : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मोमोज खाने गई दलित नाबालिग को दबंगों ने जबरन झाड़ियों में खींचकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना को छिपाने के लिए दबंगों ने किशोरी के चेहरे, पीठ व शरीर में कई जगह ईंट से मारकर लहुलुहान कर दिया. किशोरी किसी तरह होश में आने पर जान बचाकर भाग निकली. किशोरी ने घर पहुंचकर अपने साथ हुए हादसे के बारे में परिजनों को बताया. पीड़िता की तहरीर पर बक्शी का तालाब पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बीकेटी इलाके में दलित नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते खुद बेसुध अवस्था में भागकर उसने अपनी जान बचा ली. पुलिस के मुताबिक, किशोरी (14 वर्षीय) ने बताया कि, वह शनिवार की रात 8 बजे मोमोज खाने गई थी. उसी जगह पर 2 लोग उसे जबरन उठाकर झाड़ियों मे ले गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया. किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की नियत से और ईंट उठाकर चेहरे, पीठ और शरीर पर कई जगह लगातार वार किए.
पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि घटना और हमले के बाद आरोपी सबूत मिटाने का काम करने लगे. इस दौरान किशोरी किसी तरह होश में आने के बाद वहां से बचकर भाग निकली, जिसके बाद घर पहुंचकर उसने आप बीती बताई. रविवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बीकेटी थाने में ऐश और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीसीपी उत्तरी अभिजात आर शंकर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें : मेरठ में नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी तालिब मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार