लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के मुरपा कोरांबे गांव में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.
बेड पर सांप ने किशोरी को डसा
जानकारी के अनुसार मुरपा कोरांबे गांव निवासी कैला उरांव की 16 वर्षीय पुत्री सीमा उरांव अपने कमरे में सोने के लिए गई थी. जैसे ही सीमा अपने बेड पर लेटी, बेड में पहले से छिपे विषैले सांप ने सीमा को डस लिया. किशोरी को डसने के बाद सांप भाग गया. घटना के बाद किशोरी ने परिजनों को मामले की जानकारी दी.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने किया मृत घोषित
जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में किशोरी को लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल के लिए निकल गए, लेकिन रास्ते में ही किशोरी की हालत बिगड़ने लगी. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच कर किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और परिजनों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
वर्ष 2024 में अब तक सर्पदंश से 10 लोगों की मौत
बताते चलें कि लोहरदगा में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साल 2024 में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत सर्पदंश से हो गई है. सदर अस्पताल में हर दिन सर्पदंश के दो से तीन मरीज पहुंचते हैं. जिसमें से कई लोगों की जान बचा ली गई है. वहीं कई लोगों की जान चली गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Lohardaga News: बिस्तर में छिपी बैठी थी मौत, खतरे से अंजान शख्स नींद में ही पहुंच गया यमलोक
अंधविश्वास का जहर! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत - Snake Bite