फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट तट पर गंगा में डूबने से किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को नदी से निकाला गया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मृतक के भाई के दोस्त आयुष ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी प्रशांत राठौर (17) पुत्र शंभू दयाल अपने दो दोस्त अंकित चौरसिया व राहुल के साथ गंगा स्नान करने आया था. पांचाल घाट पर गंगा नदी में नहाते समय प्रशांत गहरे पानी में चला गया. साथियों ने चीख पुकार मचाकर गोताखोरों को जानकारी दी.
आयुष का आरोप है कि गोताखोरों ने युवकों से 15 हजार रुपए मांगे तब गंगा में कूदने की बात कही. काफी कहने के बाद गोताखोर गंगा नदी में कूदे और मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाल कर ले आए. स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को आनन-फानन में जिला अस्पताल लोहिया पहुंचाया गया. जहां जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर वैभव यादव ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है. इसके बाद परिजन बिना कुछ कार्रवाई किए किशोर के शव को लेकर घर चले गए.
कादरी गेट थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि डूबे हुए किशोर की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल की. वहीं, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया और शव लेकर चले गए.