औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में दिनों से घर से गायब किशोर का शव स्थानीय पुनपुन नदी से बरामद हुआ है. किशोर घर से समोसा खाने को कहकर अपने दोस्त के साथ निकला था. मृतक की पहचान जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के नट मुहल्ला के रंजन नट के रूप में हुई है.
औरंगाबाद में किशोर की मौतः जानकारी के अनुसार ओबरा थाना स्थित नट मुहल्ला से 5 दिनों से गायब 13 वर्षीय किशोर रंजन नट का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है. शव स्थानीय पुनपुन नदी से बरामद की गई है. शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 139 को जाम कर दिया. परिजनों ने किशोर की मौत को हत्या करार देते हुए तत्काल इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज दल बल के साथ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ ओबरा थाना प्रभारी सुशील कुमार शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.
"संदेह के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है." -कुमार ऋषि राज, एसडीपीओ
20 जनवरी से था लापताः परिजनों के मुताबिक रंजन कुमार नट 20 जनवरी की शाम से अपने दो दोस्तों के साथ घर से समोसा खाने के लिए कह कर निकला था. देर शाम उसका मित्र उसके घर पर जैकेट लेकर पहुंचा और बोला कि रंजन आग ताप रहा है कुछ देर में आ जाएगा. काफी देर बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की. थक हारकर उसके पिता राजेंद्र नट ने ओबरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. गुरुवार को नदी से शव बरामद किया गया.
यह भी पढ़ेंःराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे BJP नेता, सड़क हादसे में मौत, 4 घायल