ETV Bharat / state

रावण दहन देखने गयी किशोरी से दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम - RAPE IN PATNA

पटना में शर्मनाक घटना सामने आयी है. रावण दहन देखने गयी किशोरी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

पटना में किशोरी से दुष्कर्म
पटना में किशोरी से दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 10:37 AM IST

पटनाः दशहरा के मौके पर रावण दहन बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, लेकिन ऐसे रावण दहन का क्या मतलब जब असली रावण शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहा हो. पटना के मसौढ़ी के ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आयी है. रावन दहन देखने गयी किशोरी को पड़ोसी ने अपना हवस का शिकार बना लिया.

पटना में किशोरी से दुष्कर्मः घटना मसौढ़ी में उस वक्त की है जब किशोरी शनिवार को रावण दहन देखने के लिए गयी थी. गांव के ही युवक ने शनिवार की रात पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार किशोरी मेला में बिछड़ गयी थी. काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन इसका नंबर नहीं लगा.

लिफ्ट के बहाने दुष्कर्मः परिजनों के मुताबिक किशोरी मेला में बिछड़ने के बाद नगर के कर्पूरी चौक पर ऑटो पकड़ने के लिए आयी थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक पहुंचा और उसे घर छोड़ देने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान युवक गांव के रास्ते न जाकर दूसरे रास्ते सोनकुकरा रोड में घुस गया. किशोरी ने इसका विरोध किया दो आरोपी युवक ने हथियार दिखाकर हत्या की धमकी दी.

आरोपी के खिलाफ छापेमारीः इसके बाद सुनसान जगह पर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद उसे वापस कर्पूरी चौक लाकर छोड़कर भाग निकला. पीड़ित किशोरी से किसी तरह दूसरे से फोन मांगकर अपने साथ घटित घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर थाना पहुंच पुलिस से शिकायत की. पीड़िता ने अपने पड़ोसी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. मसौढ़ी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है. भगवानगंज पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात ही आरोपी के घर में छापेमारी की थी लेकिन वह नहीं मिला. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - उतम झा, अपर थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

यह भी पढ़ेंः विजयदशमी के दिन मासूम से दरिंदगी, मेला देखकर घर लौट रही बच्ची से दुष्कर्म

पटनाः दशहरा के मौके पर रावण दहन बुराइयों पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, लेकिन ऐसे रावण दहन का क्या मतलब जब असली रावण शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहा हो. पटना के मसौढ़ी के ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आयी है. रावन दहन देखने गयी किशोरी को पड़ोसी ने अपना हवस का शिकार बना लिया.

पटना में किशोरी से दुष्कर्मः घटना मसौढ़ी में उस वक्त की है जब किशोरी शनिवार को रावण दहन देखने के लिए गयी थी. गांव के ही युवक ने शनिवार की रात पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार किशोरी मेला में बिछड़ गयी थी. काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन इसका नंबर नहीं लगा.

लिफ्ट के बहाने दुष्कर्मः परिजनों के मुताबिक किशोरी मेला में बिछड़ने के बाद नगर के कर्पूरी चौक पर ऑटो पकड़ने के लिए आयी थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक पहुंचा और उसे घर छोड़ देने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान युवक गांव के रास्ते न जाकर दूसरे रास्ते सोनकुकरा रोड में घुस गया. किशोरी ने इसका विरोध किया दो आरोपी युवक ने हथियार दिखाकर हत्या की धमकी दी.

आरोपी के खिलाफ छापेमारीः इसके बाद सुनसान जगह पर लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद उसे वापस कर्पूरी चौक लाकर छोड़कर भाग निकला. पीड़ित किशोरी से किसी तरह दूसरे से फोन मांगकर अपने साथ घटित घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर थाना पहुंच पुलिस से शिकायत की. पीड़िता ने अपने पड़ोसी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. मसौढ़ी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस कार्रवाई कर रही है. भगवानगंज पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात ही आरोपी के घर में छापेमारी की थी लेकिन वह नहीं मिला. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - उतम झा, अपर थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

यह भी पढ़ेंः विजयदशमी के दिन मासूम से दरिंदगी, मेला देखकर घर लौट रही बच्ची से दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.