छपराः बिहार के छपरा में 8 दिनों से गायब किशोर का कोई सुराग नहीं मिला. इससे स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और शनिवार को छपरा मोहम्मदपुर गोपालगंज मुख्य सड़क को साढा ओवर ब्रिज के पास घंटों जाम कर दिया. काफी संख्या में महिला-पुरुष और युवक सड़कों पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
8 दिनों से कोई सुराग नहींः लोगों का आरोप है कि 8 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक गुमशुदा किशोर को पुलिस नहीं खोज पायी है. इसकी एफआईआर काफी पहले ही कराई जा चुकी है. शनिवार को 8 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला. बच्ची की पहचान रिशु कुमार के रूप में हुई है.
छपरा में किशोर लापताः बच्चों के माता-पिता समेत मोहल्ले के स्थानीय नागरिकों के द्वारा सड़क जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे दोनों तरफ हजारों गाड़ियों का जाम लग गया. घटना की सूचना पाकर छपरा टाउन थाना प्रभारी संजीव कुमार और छपरा मुफस्सिल थाना प्रभारी विशाल आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और काफी देर तक लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
"मेरे बच्चे के गायब हुए आज 8वें दिन हो गए लेकिन कुछ पता नहीं चला. हमारी मांग है कि एसपी साहब एसआईटी का गठन कर बच्चे को बरामद किया जाए. इसलिए हमलोग प्रदर्शन कर रह रहे हैं." -विनोद कुमार मांझी, बच्चे का पिता
छानबीन में जुटी पुलिसः टाउन थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं. सड़क जाम करने से कोई फायदा नहीं है. पुलिस को थोड़ा समय दें हम बच्चों को ढूंढ निकालेंगे. इधर, गुमशुदा बच्चे के माता-पिता की बुरी स्थिति है. मां बच्चे को लाने की बात कह कहकर बेहोश हो जा रही है.
"गायब बच्चे का नाम रिशु कुमार है. विगत 8 दिनों से लापता है. इस मामले में पुलिस कारवाई कर रही है. बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है." -संजीव कुमार, थाना प्रभारी
24 अगस्त से लापताः बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को रिशु पढ़ने के लिए गया था. तब से लौटकर वापस नहीं आया है. परिजनों को अनहोनी की आशंका है. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका खुलासा करते हुए किशोर के बरामद किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः 'अपहरण नहीं दो-दो का चक्कर था' कैमूर से लापता BPSC शिक्षिका बनारस से बरामद - BPSC Teacher Missing Case