ETV Bharat / state

गाजियाबाद में REEL बनाते हुए छठी मंजिल से गिरी लड़की, अस्तपाल में भर्ती - Teen Girl Falls From 6th Floor - TEEN GIRL FALLS FROM 6TH FLOOR

Teen Girl Falls From 6th Floor: गाजियाबाद में REEL बनाने के चक्कर में मंगलवार को हादसा हो गया. 16 साल की लड़की छठे फ्लोर से नीचे गिर गई. उसके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. ऋषभ क्लाउड 9 सोसाइटी के छठे फ्लोर से एक 16 वर्षीय लड़की रील वीडियो बनाते समय अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिर गई. लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी उसके हाथ से डिवाइस फिसल गई. उसे पकड़ने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रील बनाने के चक्कर में पलटी बेकाबू कार: रील बनाने के चक्कर में पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं. 13 मई को दिल्ली के अमन विहार इलाके में रील बनाने के दौरान एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई. रफ्तार अधिक होने के चलते कार ने सड़क पर एक के बाद एक कई बार पलटा खाया, जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए थे. स्थानीय लोगों ने घायलों ने किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. जबकि, तीन घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट, पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान

ट्रेन की चपेट में आकर दो दोस्तों की हुई थी मौतः वहीं, पिछले साल दिल्ली में दो दोस्तों को रील बनाने का चस्का भारी पड़ गया था. कांति नगर इलाके के रहने वाले दो दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पहुंचे थे. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. जनाकारी के मुताबिक, कांति नगर फ्लाईओवर के पास दो दोस्त मोबाइल से रील बना रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- मौत के मुंह में ले गया रील बनाने का शौक, वीडियो शूट करते हुए खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. ऋषभ क्लाउड 9 सोसाइटी के छठे फ्लोर से एक 16 वर्षीय लड़की रील वीडियो बनाते समय अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिर गई. लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, तभी उसके हाथ से डिवाइस फिसल गई. उसे पकड़ने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रील बनाने के चक्कर में पलटी बेकाबू कार: रील बनाने के चक्कर में पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं. 13 मई को दिल्ली के अमन विहार इलाके में रील बनाने के दौरान एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई. रफ्तार अधिक होने के चलते कार ने सड़क पर एक के बाद एक कई बार पलटा खाया, जिससे कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए थे. स्थानीय लोगों ने घायलों ने किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. जबकि, तीन घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में हाईवे पर युवक ने किया कार से स्टंट, पुलिस ने काटा 55 हजार का चालान

ट्रेन की चपेट में आकर दो दोस्तों की हुई थी मौतः वहीं, पिछले साल दिल्ली में दो दोस्तों को रील बनाने का चस्का भारी पड़ गया था. कांति नगर इलाके के रहने वाले दो दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पहुंचे थे. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. जनाकारी के मुताबिक, कांति नगर फ्लाईओवर के पास दो दोस्त मोबाइल से रील बना रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- मौत के मुंह में ले गया रील बनाने का शौक, वीडियो शूट करते हुए खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.