सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत के चैनपुरा गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. घर में घुसकर सोए अवस्था में उसे गोली मारी गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है.
जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली: मृतक की पहचान चैनपुरा गांव वार्ड 10 निवासी सुकलु सिंह के करीब 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा मृतक और उसकी मां से पूर्व में छल करके जमीन लिखवाया गया था, जिसको लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज की गई थी.
कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी: कई बार मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है. उधर घटना से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्त में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उक्त जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. वहीं मृतक के पिता स्व सुकुल सिंह से करीब 20 वर्ष पहले गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों के द्वारा छल से जमीन लिखवा लिया गया था.
"जमीन लिखने के कुछ दिनों बाद सुकलु सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद बार-बार जमीन पर कब्जा करने की कोशिश को लेकर विवाद होता रहा. कई बार पंचायत होने के बाद भी मामले का निपटारा नहीं हो सका. घटना के दिन से दो-चार दिन पहले भी जमीन कब्जा को लेकर विवाद हुआ था और शुक्रवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया है."-रामकृष्ण,सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें
समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - Murder In Samastipur
पटना में जमीन विवाद में हत्या, पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने सिर पर मारी गोली - Murder In Patna