जयपुर: जनानी ड्योढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद बुधवार शाम को शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकली. तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट से निकल त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. इस दौरान सवारी के आगे 150 से ज्यादा लोक कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए चले.
तीज की सवारी में राजस्थानी लोक कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, घूमर, चरी और गैर नृत्य करते हुए आगे बढ़े. वहीं, मशक-भपंग के साथ शहनाई वादन भी हुआ. जयपुर का प्रतीक निशान हाथी के साथ ऊंट और घोड़े भी शाही लवाजमें ने तीज की सवारी की शान बढ़ाई.
आप सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें।#HariyaliTeej pic.twitter.com/q2PAPu86rB
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 7, 2024
इस दौरान बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों ने तीज की सवारी का लुत्फ उठाया और सवारी के विहंगम दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया. सवारी से पहले ही छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल पर लोक कलाकारों ने भी समा बांधा. चौपड़ पर कलाकारों ने घूमर और चरी नृत्य की प्रस्तुति दी.
![Teej Mata Royal Ride](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2024/22151011_middle.jpg)
पढ़ें : राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक हरियाली तीज लहरिया और घेवर के बिना अधूरी - Hariyali Teej 2024
तालकटोरा पर कच्ची छोड़ी नृत्य के साथ बैंडवादन हुआ. पर्यटन विभाग की ओर से इस बार हिन्द होटल की छत के अलावा दो अन्य जगह भी पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की गई. वहीं पहली मर्तबा गुलाबी नगरी की शाही तीज सवारी इस बार जयपुर पहुंचने वाले लोगों ने ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने देखी.
पर्यटन विभाग की ओर से तीज की सवारी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट किया गया. साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के जरिए तीज की सवारी को लाइव दिखाया गया.
![Diya Kumari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2024/22151011_diya.jpg)
दीया कुमारी ने की तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना : तीज के अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी ने सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में तीज माता की पारंपरिक पूजा-अर्चना की. इस दौरान दीया कुमारी पारंपरिक राजपूती परिधान (पोशाक) में नजर आईं. इसके बाद शाही सवारी को त्रिपोलिया गेट से ले जाया गया, जहां पूर्व राज परिवार के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने भी पूरे रीति-रिवाज के साथ तीज माता की पूजा की.