ETV Bharat / state

लाखों का सागौन जब्त, लकड़ी तस्करों के खिलाफ एक्शन - WOOD SMUGGLERS

दंतेवाड़ा में वनविभाग की उड़न दस्ता टीम ने लाखों रुपए की इमारती लकड़ी जब्त की है.

Teak worth lakhs seized
लाखों का सागौन जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 7:20 PM IST

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा वनमंडल में उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.जिसके तहत लाखों रुपए की सागौन इमारती लकड़ी को जब्त किया गया है. डीएफओ जाधव सागर और ट्रेनी आईएफएस वैंकटेश एम के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र में ये कार्रवाई की गई है. जिसमें चोलनार के दो ठिकानों में दबिश देकर अवैध सागौन चिरान एवं फर्नीचर जब्त किया गया.



दो जगहों पर हुई छापामार कार्रवाई : डीएफओ जाधव सागर के मुताबिक लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि चोलनार गांव में बड़ी मात्रा में सागौन पेड़ काटे जा रहे हैं.इसके बाद फर्नीचर बनाकर बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा हैं. मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने के लिए वन विभाग की उड़न दस्ता टीम को गठित किया गया. इसके बाद उड़न दस्ता टीम ने बचेली रेंज में दो अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की.

वन विभाग के मुताबिक जब्त किया गया चिरान और फर्नीचर लगभग 0.60 घन मीटर है. जिसका बाजार मूल्य एक लाख रुपए के करीब है. इस कार्रवाई को वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया.उड़न दस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र के ग्राम चोलनार में लकड़ी माफिया के दो ठिकानों पर दबिश दी.

दबिश के दौरान माफिया ने नवनिर्मित बनाए सागौन के दीवान को पेंटिंग का काम किया जा रहा था.साथ ही आरोपी सागौन की तस्करी करने के लिए अलग रूम बना रखा था.जहां बड़ी संख्या में सागौन चिरान भी मिले हैं.कार्रवाई के दौरान फर्नीचर बनाने के सामान को भी जब्त किया गया है- जाधव सागर,डीएफओ

चोलनार गांव में 2 साल पहले भी सागौन का जखीरा जब्त किया गया था. वन विभाग लगातार हो रही कार्रवाई से लकड़ी चोरी बंद हो गई थी.लेकिन अब एक बार फिर लकड़ी तस्कर सक्रिय हुए हैं.वहीं दूसरी ओर वनविभाग घने जंगलों को बचाने के लिए गांव-गांव जागरुकता अभियान चलाकर लकड़ी तस्करों की जानकारी देने की अपील ग्रामीणों से कर रहा है.

गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
तेंदुआ संरक्षण पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा- अपने यहां जो वन्यप्राणी है, उनको तो सुरक्षित करें, उनकी रक्षा करना हमारा धर्म

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा वनमंडल में उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.जिसके तहत लाखों रुपए की सागौन इमारती लकड़ी को जब्त किया गया है. डीएफओ जाधव सागर और ट्रेनी आईएफएस वैंकटेश एम के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र में ये कार्रवाई की गई है. जिसमें चोलनार के दो ठिकानों में दबिश देकर अवैध सागौन चिरान एवं फर्नीचर जब्त किया गया.



दो जगहों पर हुई छापामार कार्रवाई : डीएफओ जाधव सागर के मुताबिक लंबे समय से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि चोलनार गांव में बड़ी मात्रा में सागौन पेड़ काटे जा रहे हैं.इसके बाद फर्नीचर बनाकर बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा हैं. मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने के लिए वन विभाग की उड़न दस्ता टीम को गठित किया गया. इसके बाद उड़न दस्ता टीम ने बचेली रेंज में दो अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की.

वन विभाग के मुताबिक जब्त किया गया चिरान और फर्नीचर लगभग 0.60 घन मीटर है. जिसका बाजार मूल्य एक लाख रुपए के करीब है. इस कार्रवाई को वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया.उड़न दस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र के ग्राम चोलनार में लकड़ी माफिया के दो ठिकानों पर दबिश दी.

दबिश के दौरान माफिया ने नवनिर्मित बनाए सागौन के दीवान को पेंटिंग का काम किया जा रहा था.साथ ही आरोपी सागौन की तस्करी करने के लिए अलग रूम बना रखा था.जहां बड़ी संख्या में सागौन चिरान भी मिले हैं.कार्रवाई के दौरान फर्नीचर बनाने के सामान को भी जब्त किया गया है- जाधव सागर,डीएफओ

चोलनार गांव में 2 साल पहले भी सागौन का जखीरा जब्त किया गया था. वन विभाग लगातार हो रही कार्रवाई से लकड़ी चोरी बंद हो गई थी.लेकिन अब एक बार फिर लकड़ी तस्कर सक्रिय हुए हैं.वहीं दूसरी ओर वनविभाग घने जंगलों को बचाने के लिए गांव-गांव जागरुकता अभियान चलाकर लकड़ी तस्करों की जानकारी देने की अपील ग्रामीणों से कर रहा है.

गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एनएच किनारे तेंदुआ, बछड़े का शिकार कर पेड़ पर चढ़ा - Leopard seen on NH in Manendragarh
तेंदुआ संरक्षण पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा- अपने यहां जो वन्यप्राणी है, उनको तो सुरक्षित करें, उनकी रक्षा करना हमारा धर्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.