सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उनके बडडीह गांव की है.
शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास गम्हरिया थाना क्षेत्र के बडडीह गांव में स्कूल के पास शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की गोली मार कर हत्या कर दी है. सोनू सरदार गंजिया से एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सोनू सरदार जब अपने स्कूल के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है. सोनू सरदार पारा शिक्षकों के प्रमुख नेता थे. उनकी हत्या से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों और पारा शिक्षक संघ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. सोनू सरदार की हत्या ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है.
ग्रामीणों की नजरें पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर टिकी हुई हैं. इधर घटना को लेकर देर रात सदर अस्पताल पहुंचे सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर देगी. उधर राजनीतिक कार्यकर्ता सचिन महतो ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारे को नहीं पकड़ा तो उग्र आंदोलन करेंगे.
इधर घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मामले का शीघ्र उद्भेदन करने और अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही. पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सोनू सरदार एक सक्रिय समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्ति थे. उनकी हत्या जघन्य अपराध है. उनकी लोकप्रियता के चलते उनकी पत्नी मुखिया बनी थीं. हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाना अत्यंत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की जांच तेज, परिजनों ने की शव की शिनाख्त
धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास से खोखा बरामद
जेल में बंद अपराधी ने कराई दीपक सिंह की हत्या, 25 हजार की दी थी सुपारी