पटनाः बिहार में 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को होली है. प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में इसी दौरान परीक्षा का आयोजन होना है. 25 मार्च को भी परीक्षा आयोजित कर दी गई है. इससे शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है.
सरकारी कैलेंडर में 26-27 को होलीः हालांकि बिहार के अवकाश कैलेंडर में 26 और 27 मार्च को होली का अवकाश रखा गया है. बिहार विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव राहुल देव सिंह ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के लिए परीक्षा का कैलेंडर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा जारी किया गया है. यह परीक्षा 18 मार्च से लेकर 28 मार्च तक आयोजित की जानी है. इसी बीच 25 मार्च को भी परीक्षा आयोजित की जा रही है.
"25 मार्च को होली है. होली का पर्व बच्चे उमंग और उत्साह से मनाते हैं. इसी दिन परीक्षा भी है जिसके कारण बच्चे मानसिक दबाव में रहेंगे. इसलिए सरकार से अनुरोध है की परीक्षा कि तिथि को आगे बढ़ाई जाए." -राहुल देव सिंह, प्रदेश महासचिव, बिहार विद्यालय अध्यापक संघ
तिथि में बदलाव की मांगः राहुल देव सिंह ने कहा कि होली के दिन स्कूल में बच्चों का परीक्षा देने के लिए आना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि यह हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है. इसके लिए बच्चे बहुत पहले से ही अपनी तैयारी करते हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से मांग की है कि 25 मार्च की परीक्षा को पहले कर लिया जाए. अथवा 28 मार्च के बाद किसी एक तिथि निर्धारित कर उस तिथि पर परीक्षा आयोजित कराई जाए.
यह भी पढ़ेंः आज जारी होगा नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का Answer Key, 23 को आएगा रिजल्ट