ETV Bharat / state

गजबे है! बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों को कठिनाई क्यों? क्या समय पर विद्यालय पहुंचने में है परेशानी - Bihar Teachers - BIHAR TEACHERS

Bihar Teachers Online Attendance: बिहार में शिक्षकों को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने में हो रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए विभाग ने एक नया कदम उठाया है. विभाग ने समाधान के लिए एक वीडियो e-ShikshaKosh App के Developer द्वारा तैयार की गई है. इससे सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है.

Bihar Teachers Online Attendance
बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों को कठिनाई क्यों? (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 3:51 PM IST

पटना: बिहार के सभी प्रकार की सरकारी विद्यालयों में 25 जून से शिक्षकों का ऑनलाइन अटेंडेंस बन रहा है. शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचकर e-Shikshakosh App के माध्यम से अटेंडेंस बनाना है. इसमें विद्यालय से सेल्फी क्लिक करके पोस्ट करना होता है. विद्यालय की छुट्टी के बाद भी यही प्रक्रिया अपना कर अटेंडेंस आउट करना होता.

पूरे दिन की हाजिरी कटेगी: यदि विद्यालय की छुट्टी से पहले अटेंडेंस आउट कर लेते हैं तो आधे अथवा पूरे दिन की हाजिरी काट लिए जाने का प्रावधान है. शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि जुलाई से सिर्फ ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षकों का ही वेतन जारी होगा.

शिक्षा विभाग भी हो गया परेशान: वहीं, इसी बीच ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षक इतनी शिकायतें कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग परेशान हो गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पत्र जारी करके बताया गया है कि शिक्षकों द्वारा कैमरा, लोकेशन एवं अन्य फंक्शन मोबाइल पर कार्य नहीं किये जाने की शिकायत बार-बार की जा रही है.

लोकेशन बदलकर बना रहे थे अटेंडेंस: यह भी ज्ञात हो रहा है कि कुछ शिक्षकों द्वारा जान-बूझ कर मोबाइल के सेटिंग में छेड़-छाड़ कर कैमरा, लोकेशन एवं अन्य फंक्शन को Disabled कर दिया जा रहा है. साथ ही वीडियो बनाकर App के संचालन का दूष्प्रचार किया जा रहा है. इस बीच कुछ शिक्षकों द्वारा लोंगिच्यूट एवं लेटिच्यूट बदल कर घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है.

Bihar Teachers Online Attendance
बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों को कठिनाई क्यों? (ETV Bharat)

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को गया मेल: ऐसे में राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कहा गया है कि शिक्षकों को e-ShikshaKosh App में ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में हो रही समस्या यथा- कैमरा, लोकेशन एवं अन्य के समाधान के लिए एक वीडियो e-ShikshaKosh App के Developer द्वारा तैयार की गई है. इसे सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है.

वीडियो जारी करने का सुझाव: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि e-ShikshaKosh Portal पर App के माध्यम से सभी शिक्षकों के ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में हो रही समस्या जैसे कैमरा, लोकेशन एवं अन्य के समाधान हेतु इस वीडियो को आप आपने जिला के सभी शिक्षकों को प्रेषित करते हुए समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें.

इन शिक्षकों पर हो आवश्यक कार्रवाई: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह भी आग्रह किया है कि इसके साथ ही मोबाइल के सेटिंग में छेड़-छाड, दूष्प्रचार एवं शिक्षकों द्वारा लोंगिच्यूट एवं लेटिच्यूट बदल कर घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय. इसके साथ इसकी सूचना भी राज्य कार्यालय को भेजी जाय.

VC के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह भी बताया है कि उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाईयों के निदान हेतु दिनांक 27 एवं 29 जून, 2024 को राज्य स्तर से DEO, DPO (SSA), DPO (Establishment), DPM (ICT), Programmer, MIS I/e एवं सभी प्रखंड के BEO एवं BPM को VC के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है.

इसे भी पढ़े- शिक्षकों को हड़काया, मोहल्ले में जाकर अभिभावकों को समझाया, कम अटेंडेंस पर अपर मुख्य सचिव नाराज, बच्चों की समस्या सुनी - S SIDDHARTH

पटना: बिहार के सभी प्रकार की सरकारी विद्यालयों में 25 जून से शिक्षकों का ऑनलाइन अटेंडेंस बन रहा है. शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचकर e-Shikshakosh App के माध्यम से अटेंडेंस बनाना है. इसमें विद्यालय से सेल्फी क्लिक करके पोस्ट करना होता है. विद्यालय की छुट्टी के बाद भी यही प्रक्रिया अपना कर अटेंडेंस आउट करना होता.

पूरे दिन की हाजिरी कटेगी: यदि विद्यालय की छुट्टी से पहले अटेंडेंस आउट कर लेते हैं तो आधे अथवा पूरे दिन की हाजिरी काट लिए जाने का प्रावधान है. शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि जुलाई से सिर्फ ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षकों का ही वेतन जारी होगा.

शिक्षा विभाग भी हो गया परेशान: वहीं, इसी बीच ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर शिक्षक इतनी शिकायतें कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग परेशान हो गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पत्र जारी करके बताया गया है कि शिक्षकों द्वारा कैमरा, लोकेशन एवं अन्य फंक्शन मोबाइल पर कार्य नहीं किये जाने की शिकायत बार-बार की जा रही है.

लोकेशन बदलकर बना रहे थे अटेंडेंस: यह भी ज्ञात हो रहा है कि कुछ शिक्षकों द्वारा जान-बूझ कर मोबाइल के सेटिंग में छेड़-छाड़ कर कैमरा, लोकेशन एवं अन्य फंक्शन को Disabled कर दिया जा रहा है. साथ ही वीडियो बनाकर App के संचालन का दूष्प्रचार किया जा रहा है. इस बीच कुछ शिक्षकों द्वारा लोंगिच्यूट एवं लेटिच्यूट बदल कर घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है.

Bihar Teachers Online Attendance
बिहार में ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने में शिक्षकों को कठिनाई क्यों? (ETV Bharat)

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को गया मेल: ऐसे में राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से कहा गया है कि शिक्षकों को e-ShikshaKosh App में ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में हो रही समस्या यथा- कैमरा, लोकेशन एवं अन्य के समाधान के लिए एक वीडियो e-ShikshaKosh App के Developer द्वारा तैयार की गई है. इसे सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है.

वीडियो जारी करने का सुझाव: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि e-ShikshaKosh Portal पर App के माध्यम से सभी शिक्षकों के ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने में हो रही समस्या जैसे कैमरा, लोकेशन एवं अन्य के समाधान हेतु इस वीडियो को आप आपने जिला के सभी शिक्षकों को प्रेषित करते हुए समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें.

इन शिक्षकों पर हो आवश्यक कार्रवाई: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह भी आग्रह किया है कि इसके साथ ही मोबाइल के सेटिंग में छेड़-छाड, दूष्प्रचार एवं शिक्षकों द्वारा लोंगिच्यूट एवं लेटिच्यूट बदल कर घर बैठे ही उपस्थिति दर्ज करने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय. इसके साथ इसकी सूचना भी राज्य कार्यालय को भेजी जाय.

VC के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह भी बताया है कि उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया में हो रही कठिनाईयों के निदान हेतु दिनांक 27 एवं 29 जून, 2024 को राज्य स्तर से DEO, DPO (SSA), DPO (Establishment), DPM (ICT), Programmer, MIS I/e एवं सभी प्रखंड के BEO एवं BPM को VC के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है.

इसे भी पढ़े- शिक्षकों को हड़काया, मोहल्ले में जाकर अभिभावकों को समझाया, कम अटेंडेंस पर अपर मुख्य सचिव नाराज, बच्चों की समस्या सुनी - S SIDDHARTH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.