मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रेणुका सिंह रहीं, जिन्होंने 12 शिक्षकों को सम्मानित किया.
12 शिक्षकों को किया गया सम्मानित: इस दौरान भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का शुभारंभ किया है. इसके अंतर्गत आज हमने 12 शिक्षकों को सम्मानित किया. यह दिन शिक्षकों के लिए समर्पित है. मैं सभी शिक्षकों को बधाई देती हूं कि मैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण जीवन दिया. उनका योगदान हमारे देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है."
"माननीय विधायक मैडम के सान्निध्य में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया. हमने आज 12 शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, प्रमाण पत्र और धनराशि देकर सम्मानित किया है." -अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
सम्मानित शिक्षकों को दी गई राशि: सम्मानित शिक्षकों को 5,000 और 7,000 रुपए की राशि का चेक, शॉल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया. इस समारोह में जिले के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, और जिला शिक्षा अधिकारी सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.