ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस: कोडरमा में गुरु शिखर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, शिक्षकों को किया गया सम्मानित - Teachers Day - TEACHERS DAY

Teachers Day. शिक्षक दिवस पर कोडरमा में विधायक नीरा यादव ने शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना भी की.

Teachers Day
शिक्षकों के साथ विधायक नीरा यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 12:47 PM IST

कोडरमा: शिक्षक दिवस मौके पर हर तरफ शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह का एक कार्यक्रम कोडरमा के झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया. शिव वाटिका में गुरु शिखर सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव शामिल हुई.

कोडरमा में गुरु शिखर सम्मान समारोह (ईटीवी भारत)

सहोदिया स्कूल काम्प्लेक्स की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के बेहतर शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के अलग-अलग तबके से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पठन-पाठन के साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर भी जोर दिया गया. मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में शिक्षकों की अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.

यहां विधायक नीरा यादव ने कहा कि शिक्षकों का असली सम्मान उनके छात्रों की सफलता होती है. अच्छे को बेहतर बनाना और बिगड़े को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान भी जरूरी है.

वहीं, कोडरमा जिला सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है, जिसे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, क्योंकि शिक्षक के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें:

शिक्षक दिवस: गुरु 'बरगद बाबा' बच्चों की तरह रखते हैं पौधों का ख्याल, जरा सी खरोंच आने पर निकल जाते हैं आंखों से आंसू - Hazaribag teacher Manoj Kumar

शिक्षक दिवस पर गुरुजी नाराज! टेट पास पारा शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला, 7 सितंबर को घेरेंगे शिक्षा मंत्री आवास - TET passed Para teachers

कोडरमा: शिक्षक दिवस मौके पर हर तरफ शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह का एक कार्यक्रम कोडरमा के झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया. शिव वाटिका में गुरु शिखर सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव शामिल हुई.

कोडरमा में गुरु शिखर सम्मान समारोह (ईटीवी भारत)

सहोदिया स्कूल काम्प्लेक्स की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के बेहतर शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के अलग-अलग तबके से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पठन-पाठन के साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर भी जोर दिया गया. मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में शिक्षकों की अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.

यहां विधायक नीरा यादव ने कहा कि शिक्षकों का असली सम्मान उनके छात्रों की सफलता होती है. अच्छे को बेहतर बनाना और बिगड़े को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान भी जरूरी है.

वहीं, कोडरमा जिला सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है, जिसे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, क्योंकि शिक्षक के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें:

शिक्षक दिवस: गुरु 'बरगद बाबा' बच्चों की तरह रखते हैं पौधों का ख्याल, जरा सी खरोंच आने पर निकल जाते हैं आंखों से आंसू - Hazaribag teacher Manoj Kumar

शिक्षक दिवस पर गुरुजी नाराज! टेट पास पारा शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला, 7 सितंबर को घेरेंगे शिक्षा मंत्री आवास - TET passed Para teachers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.