कोडरमा: शिक्षक दिवस मौके पर हर तरफ शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इसी तरह का एक कार्यक्रम कोडरमा के झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया. शिव वाटिका में गुरु शिखर सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव शामिल हुई.
सहोदिया स्कूल काम्प्लेक्स की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों के बेहतर शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के अलग-अलग तबके से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान पठन-पाठन के साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर भी जोर दिया गया. मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में शिक्षकों की अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला.
यहां विधायक नीरा यादव ने कहा कि शिक्षकों का असली सम्मान उनके छात्रों की सफलता होती है. अच्छे को बेहतर बनाना और बिगड़े को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान भी जरूरी है.
वहीं, कोडरमा जिला सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है, जिसे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, क्योंकि शिक्षक के बिना सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: