ETV Bharat / state

बिहार में अल्पाहार के लिए शिक्षक 20 मिनट का ले सकेंगे ब्रेक, शिक्षा विभाग ने DEO को लिखा पत्र - Bihar School Timings For Snacks

Bihar Education Department: केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद से बिहार में स्कूलों की टाइमिंग और रूल रेगुलेशन में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शिक्षा विभाग ने डीईओ को निर्देश दिया है कि कहा अल्पाहार के लिए स्कूल अवधि के दौरान अपने विवेक से 20 मिनट का समय तय करें.

Bihar School Timings For Snacks
नाश्ते के लिए शिक्षकों को 20 मिनट का ब्रेक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 7:03 AM IST

पटना: केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद जब से डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है, तब से शिक्षा विभाग में कई बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सनी सिन्हा की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए विद्यालय अवधि के दौरान अल्पाहार अवकाश 20 मिनट के लिए ले सकते हैं. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने विवेक से शिक्षकों के लिए अल्पाहार का समय तय करें.

नाश्ते के लिए शिक्षकों को 20 मिनट का ब्रेक: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सनी सिन्हा ने कहा कि विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश के लिए समय निर्धारण करने के लिए आवश्यकता महसूस की गई है. ऐसे में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर जरूरत के अनुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यदि अवकाश हो तो विद्यालय में पदस्थापित और प्रतिनियुक्ति शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश के लिए अपने स्तर से निर्णय ले लिया जाए.

सभी डीईओ को लिखा पत्र: सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि उनके इस विचार पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है. सुबह 6:30 से 11:30 तक विद्यालयों का संचालन हो रहा है. 10 जून से 30 जून तक के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. 11:30 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों का मध्यान भोजन कराना है.

ये भी पढ़ें:

पटना: केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद जब से डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है, तब से शिक्षा विभाग में कई बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सनी सिन्हा की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए विद्यालय अवधि के दौरान अल्पाहार अवकाश 20 मिनट के लिए ले सकते हैं. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने विवेक से शिक्षकों के लिए अल्पाहार का समय तय करें.

नाश्ते के लिए शिक्षकों को 20 मिनट का ब्रेक: माध्यमिक शिक्षा निदेशक सनी सिन्हा ने कहा कि विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश के लिए समय निर्धारण करने के लिए आवश्यकता महसूस की गई है. ऐसे में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर जरूरत के अनुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यदि अवकाश हो तो विद्यालय में पदस्थापित और प्रतिनियुक्ति शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश के लिए अपने स्तर से निर्णय ले लिया जाए.

सभी डीईओ को लिखा पत्र: सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि उनके इस विचार पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है. सुबह 6:30 से 11:30 तक विद्यालयों का संचालन हो रहा है. 10 जून से 30 जून तक के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. 11:30 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों का मध्यान भोजन कराना है.

ये भी पढ़ें:

आखिरकार शिक्षकों के लिए पसीजा शिक्षा विभाग का दिल! गर्मी के कारण स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव, देखें नया टाइम टेबल - Bihar School Time

'बच्चों की नींद पूरी नहीं हो पा रही, लेकिन धीरे-धीरे आदत लग जाएगी', सरकारी स्कूलों की टाइमिंग पर अभिभावकों की प्रतिक्रिया - REVISE SCHOOL TIME

राहत की खबर! बिहार में स्कूल की टाइमिंग बदली, भीषण गर्मी से सबसे अधिक बच्चे हुए बेहोश - School Timing Change In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.