ETV Bharat / state

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बंपर वैकेंसी, जल्दी किजिए आवेदन

उत्तर बस्तर कांकेर में 14 सेजेस विद्यालय में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा पदों के लिए भर्ती निकली है.

Swami Atmanand Excellent Medium School
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय में निकली वैकेंसी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

कांकेर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की भर्ती के लिए शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन जिले की अधिकारिक वेबसाइट www.kanker.gov.in में जारी गुगल लिंक या विज्ञापन में जारी क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म निःशुल्क जमा किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024 शाम 05 बजे तक निर्धारित है. सेजेस के अंतर्गत अंतागढ़,आमाबेड़ा,भानुप्रतापपुर,कोरर,चारामा,हल्बा,दुर्गुकोदल,कोडेकुर्से,हरनगढ,बान्दे,कोयलीबेड़ा,नरहरपुर,सरोना,नरहरदेव में वैकेंसी निकली है.

संस्था का नाम स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय कांकेर (छ.ग.)

पद का नाम शिक्षक

पदों की संख्या 148

कैटेगरी संविदा नौकरी

आवेदन मोड कांकेर ऑफलाइन

नौकरी स्थान कांकेर (छ.ग.)

अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2024

ऑफिशियल वेबसाइट https://kanker.gov.in/

शिक्षक पद के लिए वांछनीय योग्यता

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य

2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य

3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य

प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी पास साथ में बी.एड./डी.एल.एड

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा बी.एड अनिवार्य.

10वीं, 12वीं इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए.

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण.

व्यायाम शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि

10वीं , 12वीं इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए.

सहायक शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता.

मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी उत्तीर्ण डी.एड. / बी.एड.

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए वांछनीय योग्यता

विज्ञान / गणित विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण

बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

प्रयोगशाला सहायक के लिए वांछनीय योग्यता

जीवविज्ञान विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण

बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

ग्रंथपाल के लिए वांछनीय योग्यता

किसी भी विषय में स्नातक उपाधि

बी.लिब उपाधि

सहायक ग्रेड 3 के लिए वांछनीय योग्यता

12वीं उत्तीर्ण

एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

टाइपिंग 8000 प्रति घंटा

सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए

सहायक ग्रेड 2 के लिए वांछनीय योग्यता

किसी भी विषय में स्नातक

एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

टाइपिंग 1000 प्रति घंटा

सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए

भृत्य के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज - सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है-

1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र

2. निवास प्रमाण पत्र

3. आधार कार्ड

4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)

5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन के जारी अन्य दस्तावेज)

6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)

7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है.आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गूगल फॉर्म भरे या क्यू आर कोड स्कैन करके फॉर्म भरे.
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर समय सायं 05 बजे तक निर्धारित है.अंतिम तिथि उपरांत लिंक डाउन कर दिया जाएगा
  • एक पद के लिए एक ही फॉर्म भरे एक से अधिक फॉर्म न भरे
  • सभी जानकारी अंग्रेजी वर्णमाला में भरे, हिंदी में फॉर्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा.
  • पात्र-आपात्र सूची एवं दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट में किया जाएगा पृथक से सूचना नही दी जाएगी.
  • भर्ती से सम्बंधित कोई भी आगामी जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन करते रहे.

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, केमिस्ट बनने का मौका

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 अधिकारियों की भर्ती, आवेदन विवरण के बारे में जानें

दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कांकेर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यम विद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की भर्ती के लिए शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन जिले की अधिकारिक वेबसाइट www.kanker.gov.in में जारी गुगल लिंक या विज्ञापन में जारी क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म निःशुल्क जमा किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024 शाम 05 बजे तक निर्धारित है. सेजेस के अंतर्गत अंतागढ़,आमाबेड़ा,भानुप्रतापपुर,कोरर,चारामा,हल्बा,दुर्गुकोदल,कोडेकुर्से,हरनगढ,बान्दे,कोयलीबेड़ा,नरहरपुर,सरोना,नरहरदेव में वैकेंसी निकली है.

संस्था का नाम स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय कांकेर (छ.ग.)

पद का नाम शिक्षक

पदों की संख्या 148

कैटेगरी संविदा नौकरी

आवेदन मोड कांकेर ऑफलाइन

नौकरी स्थान कांकेर (छ.ग.)

अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2024

ऑफिशियल वेबसाइट https://kanker.gov.in/

शिक्षक पद के लिए वांछनीय योग्यता

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य

2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य

3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य

प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी पास साथ में बी.एड./डी.एल.एड

शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा बी.एड अनिवार्य.

10वीं, 12वीं इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए.

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण.

व्यायाम शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि

10वीं , 12वीं इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए.

सहायक शिक्षक के लिए वांछनीय योग्यता.

मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी उत्तीर्ण डी.एड. / बी.एड.

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए वांछनीय योग्यता

विज्ञान / गणित विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण

बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

प्रयोगशाला सहायक के लिए वांछनीय योग्यता

जीवविज्ञान विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण

बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

ग्रंथपाल के लिए वांछनीय योग्यता

किसी भी विषय में स्नातक उपाधि

बी.लिब उपाधि

सहायक ग्रेड 3 के लिए वांछनीय योग्यता

12वीं उत्तीर्ण

एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

टाइपिंग 8000 प्रति घंटा

सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए

सहायक ग्रेड 2 के लिए वांछनीय योग्यता

किसी भी विषय में स्नातक

एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा

टाइपिंग 1000 प्रति घंटा

सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए

भृत्य के लिए वांछनीय योग्यता

मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज - सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है-

1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र

2. निवास प्रमाण पत्र

3. आधार कार्ड

4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)

5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन के जारी अन्य दस्तावेज)

6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)

7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है.आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गूगल फॉर्म भरे या क्यू आर कोड स्कैन करके फॉर्म भरे.
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर समय सायं 05 बजे तक निर्धारित है.अंतिम तिथि उपरांत लिंक डाउन कर दिया जाएगा
  • एक पद के लिए एक ही फॉर्म भरे एक से अधिक फॉर्म न भरे
  • सभी जानकारी अंग्रेजी वर्णमाला में भरे, हिंदी में फॉर्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा.
  • पात्र-आपात्र सूची एवं दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट में किया जाएगा पृथक से सूचना नही दी जाएगी.
  • भर्ती से सम्बंधित कोई भी आगामी जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन करते रहे.

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में निकली वैकेंसी, केमिस्ट बनने का मौका

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 अधिकारियों की भर्ती, आवेदन विवरण के बारे में जानें

दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.