दौसा: जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 10 बजे बाइक पर एक सरकारी अध्यापक के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने लूटपाट की. घटना के बाद पीड़ित अध्यापक ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई. दो दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को पापड़दा थाने में जमा हो गए. यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई के लिए मंगलवार तक का समय दिया है. इधर थाना प्रभारी ने इस प्रकार की कोई लूट की घटना होने से ही इनकार कर दिया.
पीड़ित राहुल मीना ने बताया कि वह शनिवार को 10 बजे बाइक पर दौसा से पापड़दा आ रहा था. इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उसे रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने छीना-झपटी करते हुए 20 हजार नगदी सहित एंड्रॉयड मोबाइल और कई सामान लूट लिया. इसकी रिपोर्ट पापड़दा थाने में दी है, लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
पढ़ें: व्यापारी से मारपीट व लूट मामले के विरोध में बाजार बंद, धरना प्रदर्शन जारी
देर रात 12 बजे तक चलते हैं शराब के ठेके: ग्रामीणों ने पापड़दा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में देर रात 12 बजे तक शराब के ठेके संचालित होते है. इससे क्षेत्र से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में कतराती है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद राजनीतिक दवाब में बदमाशों को छोड़ देते हैं.
थाना प्रभारी ने लूटपाट की घटना से किया इंकार: इस बारे में जब पापड़दा थाना प्रभारी महावीर सिंह से मामले की जानकारी की तो उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हुई. इस मामले में गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने लूटपाट का मुकदमा होने से भी मना कर दिया.
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आए ग्रामीणों पर ही उल्टा आरोप लगा दिया कि ग्रामीण पिछले दिनों एक हादसे में जब्त किए गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने थाने आए थे. इधर, पीड़ित सरकारी अध्यापक राहुल मीना का कहना है कि लूटपाट के मामले में उसने पापड़दा थाने में रिपोर्ट दी है.