ETV Bharat / state

चुनाव प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब गटक कर पहुंचा था मास्टर, गाज गिरी तो उतरा 'नशा' - Pauri Drunk Teacher - PAURI DRUNK TEACHER

Drunk Teacher in Pauri शराब गटक कर निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला पहुंचना, फिर कर्मचारियों के साथ हंगामा करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया है. शिक्षक को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था, लेकिन अब इस हरकत की वजह से शिक्षक को पद से हटा दिया है. इतना ही नहीं अब विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.

Pauri Drunk Teacher
शराबी शिक्षक पर कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 9:07 PM IST

पौड़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चौबट्टाखाल विधानसभा में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. अब वो पीठासीन अधिकारी नहीं रहेंगे. पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया था.

मामले में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की तहरीर पर पौड़ी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर अब नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी ने शिक्षक को पीठासीन अधिकारी के पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

दरअसल, बीती 9 अप्रैल को पौड़ी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में तैनात कार्मिकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई थी. जिसमें पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात एक शिक्षक शराब के नशे में पहुंचे थे. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने संस्कृति भवन प्रेक्षागृह सभागार में जमकर हंगामा किया था. जिससे प्रशिक्षण काफी देर प्रभावित रहा.

पौड़ी सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन पान सिंह राणा ने पौड़ी कोतवाली पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.

वहीं, नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडे ने बताया कि जीआईसी धोबी घाट में सेवारत शिक्षक रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी के पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पौड़ी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चौबट्टाखाल विधानसभा में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात शिक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. अब वो पीठासीन अधिकारी नहीं रहेंगे. पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया था.

मामले में सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की तहरीर पर पौड़ी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिस पर अब नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी ने शिक्षक को पीठासीन अधिकारी के पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

दरअसल, बीती 9 अप्रैल को पौड़ी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में तैनात कार्मिकों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई थी. जिसमें पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात एक शिक्षक शराब के नशे में पहुंचे थे. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने संस्कृति भवन प्रेक्षागृह सभागार में जमकर हंगामा किया था. जिससे प्रशिक्षण काफी देर प्रभावित रहा.

पौड़ी सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन पान सिंह राणा ने पौड़ी कोतवाली पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की.

वहीं, नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडे ने बताया कि जीआईसी धोबी घाट में सेवारत शिक्षक रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी के पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को उक्त शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.