जोधपुर: शिक्षा विभाग ने शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया को आखिरकार निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पुरषोत्तम राजपुरोहित ने इसके आदेश जारी किए हैं. जिसमें बताया गया है कि शिक्षक शंभू सिंह मेड़तिया द्वारा बार-बार विभाग के विरुद्ध अशोभनीय नारेबाजी करने, शिक्षा मंत्री के विरुद्ध प्रदर्शन करने, होर्डिंग्स लगाने, पलटूराम बताने से विभाग की छवि धूमिल हुई है. इस कारण राजस्थान सिविल सेवाएं नियमों के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाघा सूरसागर में पदस्थापित शिक्षक शंभूसिंह मेड़तिया को निलंबित कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शेरगढ़ किया है.
लगाए पलटूराम के पोस्टर, वीडियो जारी कर लगाए आरोप: शंभूसिंह मेड़तिया ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को प्रदेश में अब तक का सबसे नकारा मंत्री बताया. इसके अलावा कई आरोप भी लगाए. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले मेड़तिया ने कई जगह पर शिक्षा मंत्री को पलटूराम बताते हुए होर्डिंग्स लगाए थे.
शिक्षक सम्मान से शुरू हुआ विवाद: दरअसल प्रदेश स्तर पर शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची में शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया का नाम था. जिसे एनवक्त पर हटा दिया गया. इससे नाराज होकर उनको कुछ शिक्षकों ने अपनी तरफ से ही सम्मानित कर दिया था. जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. जो लगातार चल रहा है.