सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस को शिकायत मिली है कि सरकारी स्कूल का टीचर छात्राओं से छेड़छाड़ किया करता है. पीड़ित छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई के नाम पर आरोपी टीचर गलत तरीके से पेश आता है. पढ़ाई के नाम पर उनसे छेड़छाड़ किया करता है. पीड़ित 19 छात्राओं ने टीचर के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित छात्राओं ने शिक्षक की शिकायत शिक्षा विभाग के अफसरों और उच्च अधिकारियों से की है.
टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप: पीड़ित छात्राओं का कहना है कि आरोपी शिक्षक छेड़छाड़ के साथ साथ उनसे अश्लील बातें भी करता है. शिक्षा विभाग को मिली शिकायत के बाद मामले की जांच शुरु की गई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों और एसडीएम की ओर से की गई जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाई गई. जांच में ये भी पता चला कि आरोपी की हरकतों को स्कूल की एक शिक्षिका जानती थी. शिक्षिका ने आरोपी की शिकायत करने या फिर पकड़वाने के बजाए उसकी गलत हरकतों को छिपाया.
छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ स्कूल का टीचर छेड़छाड़ और अश्लील बातें किया करता है. जांच के दौरान शिक्षक के खिलाफ मिली सभी शिकायत सही पाई गई है. आरोपी फरार है. पुलिस की टीमें लगातार उसको पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. :संतोष महतो, एडिशनल एसपी
महिला शिक्षक पर भी होगी कार्रवाई: पुलिस और शिक्षा विभाग का कहना है कि आरोपी की करतूत को छिपाने वाली महिला शिक्षक के खिलाफ भी अब कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीम पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है.