हल्द्वानी: पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भीमताल क्षेत्र के ओखलकांडा हैड़ाखान रोड का है, जहां पर एक शिक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है. हादसे में शिक्षक की मौत हो गई है. मृतक शिक्षक की पहचान शमशेर सिंह दिगारी उम्र 46 साल के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
गहरी खाई में गिरी बाइक: जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के पवन विहार कॉलोनी के रहने वाले शमशेर सिंह दिगारी ड्यूटी के बाद हल्द्वानी लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. घटना के बाद शमशेर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शिक्षक शमशेर सिंह ओखलकांडा ब्लॉक के पुटपूड़ी में जूनियर हाई स्कूल में तैनात थे और उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष थे. शमशेर सिंह दिगारी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है.
बागेश्वर में नाबालिग बेटे को वाहन देना अभिभावक को पड़ा भारी: वहीं, बागेश्वर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे के निर्देश पर बैजनाथ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत आज विशेष अभियान चलाया गया. वहीं नाबालिग बेटे को वाहन देने वाले अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान काटा गया है. साथ ही वाहन सीज कर दिया गया है और अभिभावक को नाबालिग बच्चों को वाहन ना देने की सलाह भी दी गई है. वहीं, एक अन्य मामले में शराब पीकर वाहन चालने वाले चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-