धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक होटल में अध्यापक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया गया है.
होटल के कमरे में की आत्महत्या : हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार ने बताया कि 40 बर्षीय अध्यापक राजेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी बहरोड़ जिला अलवर शहर के एक होटल में रुके हुए थे. रविवार सुबह ही अध्यापक ने होटल के अंदर कमरा बुक कराया था. रात तक जब अध्यापक कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ. उन्होंने होटल का गेट तोड़कर देखा तो घटना का पता चला. घटना से होटल में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना होटल प्रबंधन ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर अध्यापक के परिजनों को अवगत कराया है.
ये भी पढ़ें. पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला : हेड कांस्टेबल के अनुसार होटल कमरे से अध्यापक के मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आत्महत्या के कारण अभी तक अज्ञात हैं. घटना के संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.