कोटा: शहर के स्टेशन इलाके के एक कोचिंग संस्थान में छात्रा से छेड़खानी के बाद टीचर से मारपीट का मामला सामने आया है. इसके बाद टीचर को संस्थान से निकाल दिया गया है. बताया गया है कि टीचर किसी अन्य कोचिंग में पार्ट टाइम पढ़ाता था, वहां से भी उसे निकाल दिया गया है. कोचिंग संस्थान की निदेशक शुभा त्रिपाठी ने टीचर को निकालने की पुष्टि की है. दूसरी तरफ, भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने भी इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है.
दरअसल, इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर छात्रा के पैर छूते हुए माफी मांगता नजर आ रहा है. वीडियो में लोगों का जमघट नजर आ रहा है. इसी बीच छात्रा भी टीचर को खरी-खोटी सुनाते हुए मारती नजर आ रही है. साथ में खड़े लोगों ने भी टीचर पर हाथ आजमाए.
इस मामले में मारपीट कर रहे लोग एक समाज के संगठन से जुड़े बताए गए हैं. हालांकि, ना तो छात्रा और ना ही टीचर ने पुलिस थाने में किसी तरह की कोई शिकायत दी है. मामले के अनुसार इस कोचिंग संस्थान में कॉमर्स और अकाउंटिंग की पढ़ाई करवाई जाती है. इसकी शहर में दो से तीन ब्रांच हैं. स्टेशन इलाके में हाट बाजार स्थित एक बिल्डिंग में कोचिंग संस्थान चलता है.
कोचिंग संस्थान की निदेशक शुभा त्रिपाठी का कहना है कि छात्रा 2 साल से उनके यहां पढ़ रही थी. रेगुलर क्लास में भी आ रही थी. उसने कभी उनसे इस तरह की शिकायत नहीं की. अचानक से वह एक दिन क्लास में नहीं आई और दूसरे दिन जब आई, तब उसकी मां और अन्य लोग साथ में आए. अचानक से कुछ लोग आए और टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा मारपीट कर दी. घटनाक्रम के बाद हमने भी टीचर को कोचिंग से निकाल दिया है. भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा का कहना है कि उनके पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है. इस तरह का कोई वीडियो भी नहीं पहुंचा है.