जयपुर: 8 साल पहले 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले शिक्षक गोपाल ढाका को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसओजी को पिछले साल एक परिवाद मिला था. जिसमें डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने और ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी हासिल करने की शिकायत थी. एसओजी ने जब सिलसिलेवार तरीके से जांच की तो हकीकत सामने आ गई. अब एसओजी ने गोपाल ढाका को 28 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है.
एसओजी के अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि गोपाल और कौनसी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा था. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा 2016 में डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले गोपाल ढाका को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है. वह सरकारी शिक्षक के रूप में नौकरी कर रहा था.
शिकायत में परिवादी ने खोला चिट्ठा: उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर, 2023 को परिवादी जयकिशन ने शिकायत दी थी कि बाड़मेर के गडरा नेड़ीनाडी निवासी लाडूराम विश्नोई ने 2016 की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में खुद की अपने ही गांव के गोपाल ढाका को डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा में बिठाया था. उसने अपने ऑनलाइन आवेदन में खुद की जगह गोपाल की फोटो लगाई थी. इस तरीके से परीक्षा पास कर लाडूराम वीडीओ बन गया.
चयन बोर्ड और पंचायत समिति से मंगवाया रिकॉर्ड: उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर से लाडूराम विश्नोई का ऑनलाइन आवेदन फार्म और प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र मंगवाया. धोरीमन्ना (बाड़मेर) पंचायत समिति के विकास अधिकारी कार्यालय से भी लाडूराम विश्नोई के सर्विस रिकॉर्ड की प्रमाणित फोटो प्रति मंगवाई. जिसमें सामने आया कि दोनों रिकॉर्ड में लाडूराम विश्नोई की फोटो और हस्ताक्षर मेल नहीं खाते. इससे साफ हो गया कि लाडूराम ने अपनी जगह किसी दूसरे को डमी अभ्यर्थी के तौर पर परीक्षा दिलवाई और वीडीओ की नौकरी हासिल की.
पढ़ें: Rajasthan: REET Exam 2021 : 3 साल से फरार चल रही 25 हजार की इनामी आरोपी किरण जाट को पुलिस ने पकड़ा
प्राथमिक जांच के बाद दर्ज किया मुकदमा: एसओजी थाने में 30 अगस्त, 2024 को एक मुकदमा दर्ज किया गया. इसी मामले में गोपाल ढाका को गिरफ्तार किया गया है. वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुबन, जोधपुर में कार्यरत है. अनुसंधान के बाद उसे वहीं से गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर 28 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है. यह भी पड़ताल की जा रही है कि डमी अभ्यर्थी के रूप में उसने और कौनसी परीक्षा दी है.