ETV Bharat / state

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को किया निलंबित, शिकायत पर सुनवाई नहीं करने पर प्रिंसिपल भी सस्पेंड - Teacher And Principal Suspended - TEACHER AND PRINCIPAL SUSPENDED

छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में रामगंजमंडी उपखंड इलाके के सरकारी विद्यालय के व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही शिकायत मिलने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के चलते प्रिंसिपल को भी सस्पेंड किया गया है.

Teacher accused of molesting suspended
छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को किया निलंबित (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 4:35 PM IST

कोटा: जिले के रामगंजमंडी उपखंड इलाके के सुकेत थाना एरिया के सरकारी स्कूल के व्याख्याता और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला छात्राओं से छेड़छाड़ से जुड़ा है. इस मामले में स्टाफ और छात्राओं की शिकायत के बावजूद भी प्रिंसिपल ने कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में उन्हें भी सरकार ने निलंबित कर दिया है. मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंभीरता दिखाई और शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए थे. प्रारंभिक तौर पर शिक्षक की गलती सामने आने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर से निलंबन के आदेश जारी किए गए. निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय बीकानेर निदेशालय किया गया है. पुलिस ने आरोपी व्याख्याता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

मामले के अनुसार, स्कूल में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता के खिलाफ छात्राओं ने प्रोटेस्ट किया था और जूते की माला लेकर भी पहुंची थी. साथ ही कुछ ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे थे. उनका कहना है कि आरोपी​ शिक्षक छात्राओं से अश्लील बातें करता है. साथ ही छेड़छाड़ की कोशिश भी करता है. इस संबंध में गुरुवार को तीन से चार घंटे तक स्कूल में हंगामा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी टीचर को स्कूल से थाने लेकर आई थी. वहीं छात्रों की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने स्कूल से किया डिटेन - Teacher accused of molestation

भारी पुलिस जाप्ते के बावजूद ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक से मारपीट की कोशिश की. इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आरोपी शिक्षक के सस्पेंशन आदेश जारी कर दिए हैं. प्रधानाध्यापक ने 12, 14 और 18 सितंबर को शिकायत आने के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक की उच्च अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई. ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें भी संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड किया है.

कोटा: जिले के रामगंजमंडी उपखंड इलाके के सुकेत थाना एरिया के सरकारी स्कूल के व्याख्याता और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला छात्राओं से छेड़छाड़ से जुड़ा है. इस मामले में स्टाफ और छात्राओं की शिकायत के बावजूद भी प्रिंसिपल ने कार्रवाई नहीं की थी. ऐसे में उन्हें भी सरकार ने निलंबित कर दिया है. मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंभीरता दिखाई और शिक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए थे. प्रारंभिक तौर पर शिक्षक की गलती सामने आने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर से निलंबन के आदेश जारी किए गए. निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय बीकानेर निदेशालय किया गया है. पुलिस ने आरोपी व्याख्याता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

मामले के अनुसार, स्कूल में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता के खिलाफ छात्राओं ने प्रोटेस्ट किया था और जूते की माला लेकर भी पहुंची थी. साथ ही कुछ ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे थे. उनका कहना है कि आरोपी​ शिक्षक छात्राओं से अश्लील बातें करता है. साथ ही छेड़छाड़ की कोशिश भी करता है. इस संबंध में गुरुवार को तीन से चार घंटे तक स्कूल में हंगामा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी टीचर को स्कूल से थाने लेकर आई थी. वहीं छात्रों की शिकायत पर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें: छेड़छाड़ के आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने स्कूल से किया डिटेन - Teacher accused of molestation

भारी पुलिस जाप्ते के बावजूद ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक से मारपीट की कोशिश की. इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आरोपी शिक्षक के सस्पेंशन आदेश जारी कर दिए हैं. प्रधानाध्यापक ने 12, 14 और 18 सितंबर को शिकायत आने के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक की उच्च अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई. ऐसे में राज्य सरकार ने उन्हें भी संवेदनशील प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.