टोंक: गांधी खेल मैदान में चल रहे मेले में मोटरसाइकिल स्टैंड पर एक चाय की दुकान लगाने वाले युवक पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले में युवक घायल हो गया. आरोपियों ने घटना का वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल भी छीन लिया. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है. घटना के बाद देवली उनियारा विधायक राजेंदर गुर्जर ओर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता सहित आम लोग सआदत अस्पताल पंहुचे और पुलिस अधिकारियों के सामने विरोध जताया.
घटना को लेकर शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि मोटरसाइकिल स्टैंड पर कहासुनी के बाद एक युवक पर हमला किया गया. इस मामले में मोटरसाइकिल स्टैंड के ठेकेदार सन्नू को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही है. उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने को कहा है.
पढ़ें: लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद, ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी - CRIME IN BASSI
स्कूल खेल मैदान पर खेल की जगह लगते है मेले: गांधी खेल मैदान अब मेला मैदान बन गया है. जहां नगर परिषद की मिलीभगत से मेलों का आयोजन किया जाता है. मोटरसाइकिल स्टैंड के ठेके लिए जाते हैं और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. यहां छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं. मंगलवार को शाम को चाय की दुकान लगाने वाले युवक के साथ ठेकेदार लोगों से कहासुनी हो गई. इसके साथ समूह में मौजूद लोगों ने मारपीट कर चाकू से युवक को घायल कर दिया. युवक को चोटें लगी हैं. उसका इलाज जारी है.
साइकिल स्टैंड बने असामाजिक तत्वों के अड्डे: टोंक जिला मुख्यालय पर साइकिल स्टैंड की आड़ में मारपीट और दादागिरी आम बात है. टोंक में संचालित मेला स्थल पर मोटरसाइकिल स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम बात है. यहां आए दिन मेले में आने वालों से अवैध वसूली और मारपीट होती है. यही हाल टोंक जनाना अस्पताल और सआदत का है. जहां मरीजों के परिजनों के साथ भी ठेका स्टैंड पर ठेकेदार के आदमी अभद्रता करते हैं.