ETV Bharat / state

दिल्ली में बोगस जीएसटी चालान बनाकर कर चोरी, LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र - LG ने केजरीवाल को लिखा पत्र

Tax evasion by making bogus GST invoice: दिल्ली में कर चोरी के मामले को लेकर LG ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है. साथ ही केजरीवाल को वित्त मंत्री से जवाब मांगने और व्यक्तिगत रूप से देखने को कहा है.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2024, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बोगस जीएसटी चालान को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा है कि 483 ऐसी फर्जी कंपनियां जांच के दायरे में है, जिसने फर्जी जीएसटी चालान के जरिए 3,028 करोड़ की टैक्स की चोरी की है. यह एक गंभीर विषय है.

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में LG ने कहा कि जीएसटी लागू करने का उद्देश्य ही टैक्स चोरी को रोकना था, लेकिन इस तरह बोगस फॉर्म कंपनियां द्वारा टैक्स चोरी करना गंभीर विषय है. उन्होंने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया है कि वह वित्त मंत्री से इस संबंध में डिटेल विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगें. इस तरह के कृत्य से न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, बल्कि टैक्स के पैसे से आम जनता को जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं उसमें भी कमी होना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- OTS योजना रोकने के लिए अफसरों पर दबाव बना रही BJP

पत्र के अंत में यह भी जिक्र किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखें और बोगस फॉर्म कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई करें. बता दें, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हुआ है. कुछ दिनों में वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगी. दिल्ली सरकार द्वारा तैयार बजट को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. अब इसी सप्ताह सरकार बजट पेश करेगी.

अनुमान के अनुसार, इस बार दिल्ली का बजट 80 हजार करोड़ से ऊपर होगा. सोमवार को ही दिल्ली विधानसभा में सरकार में वित्त सचिव के कार्य प्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह मंत्री, मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मानते हैं. उन्होंने उपराज्यपाल से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे अधिकारियों को निर्देश दें कि जनहित से जुड़ी सरकार की योजनाओं को लागू करने में कोताही न बरतें.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के महिपाल सिंह ने नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते तीन पदक

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर बोगस जीएसटी चालान को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा है कि 483 ऐसी फर्जी कंपनियां जांच के दायरे में है, जिसने फर्जी जीएसटी चालान के जरिए 3,028 करोड़ की टैक्स की चोरी की है. यह एक गंभीर विषय है.

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में LG ने कहा कि जीएसटी लागू करने का उद्देश्य ही टैक्स चोरी को रोकना था, लेकिन इस तरह बोगस फॉर्म कंपनियां द्वारा टैक्स चोरी करना गंभीर विषय है. उन्होंने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया है कि वह वित्त मंत्री से इस संबंध में डिटेल विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगें. इस तरह के कृत्य से न केवल दिल्ली की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी, बल्कि टैक्स के पैसे से आम जनता को जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं उसमें भी कमी होना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- OTS योजना रोकने के लिए अफसरों पर दबाव बना रही BJP

पत्र के अंत में यह भी जिक्र किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखें और बोगस फॉर्म कंपनियों द्वारा टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई करें. बता दें, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हुआ है. कुछ दिनों में वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगी. दिल्ली सरकार द्वारा तैयार बजट को गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. अब इसी सप्ताह सरकार बजट पेश करेगी.

अनुमान के अनुसार, इस बार दिल्ली का बजट 80 हजार करोड़ से ऊपर होगा. सोमवार को ही दिल्ली विधानसभा में सरकार में वित्त सचिव के कार्य प्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह मंत्री, मुख्यमंत्री का आदेश नहीं मानते हैं. उन्होंने उपराज्यपाल से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि वे अधिकारियों को निर्देश दें कि जनहित से जुड़ी सरकार की योजनाओं को लागू करने में कोताही न बरतें.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के महिपाल सिंह ने नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते तीन पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.