ETV Bharat / state

टाटा समूह उत्तराखंड में स्थापित करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी होगा तैयार - Tata unit in Uttarakhand - TATA UNIT IN UTTARAKHAND

Tata unit in Uttarakhand, Tata Manufacturing Unit in Uttarakhand टाटा समूह ने अपनी बेहद महत्वपूर्ण यूनिट के लिए उत्तराखंड का चयन कर लिया है. खबर है कि टाटा समूह की यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट रुद्रपुर में स्थापित की जाएगी.जिसके लिए फिलहाल टाटा समूह से अंतिम दौर की बातचीत की जा रही है. सब कुछ ठीक रहा तो टाटा इलेक्ट्रॉनिक जल्द ही अपनी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा. खास बात ये है कि दुनिया भर में बेहद ज्यादा डिमांड वाले सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट इस यूनिट में तैयार किये जायेंगे.

Etv Bharat
टाटा समूह उत्तराखंड में स्थापित करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 9:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार उद्योग क्षेत्र को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए किए गए इन्वेस्टर्स समिट समेत दूसरे तमाम प्रयास सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाटा समूह का उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. दरअसल सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम समेत उद्योग से जुड़े अधिकारी लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे, जिसपर अब टाटा समूह ने मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए रुद्रपुर खुर्पिया फॉर्म का चयन भी कर लिया गया है. यहां करीब 350 एकड़ पर इस यूनिट को स्थापित किया जाएगा

सेमीकंडक्टर चिप के सब कंपोनेंट यूनिट में होंगे तैयार: दुनियाभर के देशों में सेमीकंडक्टर चिप की भारी डिमांड है. कार से लेकर मोबाइल फोन तक में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की रीढ़ माने जाने वाले सेमीकंडक्टर चिप को तैयार करने के लिए दुनिया के देशों में होड़ लगी है. फिलहाल ताइवान इस क्षेत्र में पूरी दुनिया को लीड कर रहा है. लिहाजा, अब भारत भी ताइवान के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है. टाटा समूह इसके लिए गुजरात में एक बड़ी यूनिट स्थापित करने जा रहा है, जबकि इसके सब कंपोनेंट निर्माण के लिए अलग-अलग राज्यों में यूनिट स्थापित करने की भी तैयारी की जा रही है. टाटा समूह ने इसके लिए असम के बाद उत्तराखंड में भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया है.

टाटा समूह के साथ कई दौर की हुई बातचीत: टाटा इलेक्ट्रॉनिक के सीईओ डॉ रधीर ठाकुर समेत दूसरे अधिकारियों के साथ शासन के अफ़सर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भी इसके लिए बैठक आहूत हो चुकी है, जबकि सचिव मुख्यमंत्री और नियोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे आर मीनाक्षी सुंदरम लगातार टाटा इलेक्ट्रॉनिक समूह के साथ संपर्क साधे हुए हैं. कोशिश है कि टाटा समूह की ये बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जल्द से जल्द उत्तराखंड में स्थापित हो.

स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित करेगा टाटा समूह: प्रदेश में न केवल सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होगी बल्कि युवाओं को स्किल्ड करने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार टाटा समूह दो स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगा. इसमें एक तरफ युवाओं का कौशल विकास हो सकेगा, साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में यूनिट के माध्यम से रोजगार भी दिया जाएगा. सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया फिलहाल टाटा समूह के साथ कई दौर की बातचीत की जा चुकी है. सरकार जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित किए जाने को लेकर प्रयासरत है.

पढे़ं- देहरादून में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि, ईटीवी भारत ऑफिस में जुटे दिग्गज - Tribute to Ramoji Rao

देहरादून: उत्तराखंड सरकार उद्योग क्षेत्र को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए किए गए इन्वेस्टर्स समिट समेत दूसरे तमाम प्रयास सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाटा समूह का उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है. दरअसल सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम समेत उद्योग से जुड़े अधिकारी लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे, जिसपर अब टाटा समूह ने मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए रुद्रपुर खुर्पिया फॉर्म का चयन भी कर लिया गया है. यहां करीब 350 एकड़ पर इस यूनिट को स्थापित किया जाएगा

सेमीकंडक्टर चिप के सब कंपोनेंट यूनिट में होंगे तैयार: दुनियाभर के देशों में सेमीकंडक्टर चिप की भारी डिमांड है. कार से लेकर मोबाइल फोन तक में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की रीढ़ माने जाने वाले सेमीकंडक्टर चिप को तैयार करने के लिए दुनिया के देशों में होड़ लगी है. फिलहाल ताइवान इस क्षेत्र में पूरी दुनिया को लीड कर रहा है. लिहाजा, अब भारत भी ताइवान के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है. टाटा समूह इसके लिए गुजरात में एक बड़ी यूनिट स्थापित करने जा रहा है, जबकि इसके सब कंपोनेंट निर्माण के लिए अलग-अलग राज्यों में यूनिट स्थापित करने की भी तैयारी की जा रही है. टाटा समूह ने इसके लिए असम के बाद उत्तराखंड में भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया है.

टाटा समूह के साथ कई दौर की हुई बातचीत: टाटा इलेक्ट्रॉनिक के सीईओ डॉ रधीर ठाकुर समेत दूसरे अधिकारियों के साथ शासन के अफ़सर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भी इसके लिए बैठक आहूत हो चुकी है, जबकि सचिव मुख्यमंत्री और नियोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे आर मीनाक्षी सुंदरम लगातार टाटा इलेक्ट्रॉनिक समूह के साथ संपर्क साधे हुए हैं. कोशिश है कि टाटा समूह की ये बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जल्द से जल्द उत्तराखंड में स्थापित हो.

स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित करेगा टाटा समूह: प्रदेश में न केवल सेमीकंडक्टर चिप के सब कॉम्पोनेंट के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होगी बल्कि युवाओं को स्किल्ड करने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार टाटा समूह दो स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगा. इसमें एक तरफ युवाओं का कौशल विकास हो सकेगा, साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में यूनिट के माध्यम से रोजगार भी दिया जाएगा. सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया फिलहाल टाटा समूह के साथ कई दौर की बातचीत की जा चुकी है. सरकार जल्द ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित किए जाने को लेकर प्रयासरत है.

पढे़ं- देहरादून में रामोजी राव को दी गई श्रद्धांजलि, ईटीवी भारत ऑफिस में जुटे दिग्गज - Tribute to Ramoji Rao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.