ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बंपर भर्ती: 4,000 महिलाओं को जॉब देगा TATA ग्रुप, रहना-खाना फ्री, ऐसे करें अप्लाई - TATA Groups Jobs

Job For Women in Uttarakhand उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं पास युवतियों के लिए अच्छी नौकरी का सुनहरा मौका है. टाटा ग्रूप उत्तराखंड की 4 हजार महिलाओं को अपने यहां नौकरी देने जा रहा है.

Job For Women in Uttarakhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 3:47 PM IST

देहरादून: प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिल सके, इसके लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में एक तरफ जहां राज्य सरकार अपने-अपने अलग विभागों ने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेट सेक्टर से भी युवाओं के लिए अवसर तलाशे जा रहे हैं. देश की नामी टाटा कंपनी ने उत्तराखंड नियोजन विभाग को पत्र भेजा है, जिसके तहत टाटा ग्रुप अपने कर्नाटका स्थित प्लांट में प्रदेश की 4000 महिला अभ्यर्थियों को एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत वेकैंसी निकालने जा रही है.

उत्तराखंड से 4 हजार महिलाओं की होगी भर्ती: टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखंड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय की ओर से इस मामले में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट और नोडल फॉर ईएपी सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर जानकारी दी है.

यहां मिलेगी तैनाती: एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत टाटा के तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. एमपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फिर 12वीं पास रखी गई है. साथ ही एनएटीएस के लिए 10वीं पास या 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है.

ऐसे होगी नियुक्ति: नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा. टाटा कंपनी ने पत्र भेजकर जानकारी दिया कि चयन के बाद इन युवतियों को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में तैनात किया जाएगा. जिसके लिए इन्हें एक निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने और आने जाने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिल सके, इसके लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में एक तरफ जहां राज्य सरकार अपने-अपने अलग विभागों ने सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर प्राइवेट सेक्टर से भी युवाओं के लिए अवसर तलाशे जा रहे हैं. देश की नामी टाटा कंपनी ने उत्तराखंड नियोजन विभाग को पत्र भेजा है, जिसके तहत टाटा ग्रुप अपने कर्नाटका स्थित प्लांट में प्रदेश की 4000 महिला अभ्यर्थियों को एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत वेकैंसी निकालने जा रही है.

उत्तराखंड से 4 हजार महिलाओं की होगी भर्ती: टाटा समूह की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तराखंड से 4000 महिला अभ्यर्थियों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. टाटा समूह के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर रंजन बंदोपाध्याय की ओर से इस मामले में राज्य के नियोजन विभाग के स्टेट पीपीपी एक्सपर्ट और नोडल फॉर ईएपी सुमंता शर्मा को पत्र भेजकर जानकारी दी है.

यहां मिलेगी तैनाती: एनपीएस और एनएटीएस कार्यक्रम के तहत टाटा के तमिलनाडु के होसुर और कर्नाटक के कोलार स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. एमपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या फिर 12वीं पास रखी गई है. साथ ही एनएटीएस के लिए 10वीं पास या 12वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा रखी गई है.

ऐसे होगी नियुक्ति: नियुक्ति के लिए युवाओं को नॉलेज टेस्ट, बीड टेस्ट, पीडीटी (साइको डायग्नोस्टिक टेस्ट) देना होगा. टाटा कंपनी ने पत्र भेजकर जानकारी दिया कि चयन के बाद इन युवतियों को शॉप फ्लोर टेक्नीशियन के रूप में तैनात किया जाएगा. जिसके लिए इन्हें एक निर्धारित वेतन के साथ ही रहने, खाने और आने जाने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा भी कंपनी पॉलिसी के अनुसार तमाम अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.