ETV Bharat / state

टिहरी में टारजन गैंग का मुखिया गिरफ्तार, तमंचे के साथ चोरी का सामान बरामद - Tarzan gang leader arrested - TARZAN GANG LEADER ARRESTED

Tarzan Gang in Tehri, Tarzan gang leader arrested टारजन गैंग के मुखिया को पुलिस ने तमंचे, कारतूस और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. टारजन गैंग के मुखिया विशाल के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं.

Tarzan Gang in Tehri
टिहरी में टारजन गैंग का मुखिया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:47 PM IST

टिहरी: बीती 15 सितंबर को घनसाली थाना क्षेत्र के क्वीडांग गांव के भुवनेश्वरी मंदिर में आभूषणों और नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने टारजन गैंग के शातिर चोर को तमंचे, कारतूस और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. चोरी का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

टिहरी में टारजन गैंग का मुखिया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

एएसपी जेआर जोशी ने बताया क्वीडांग के मंदिर में चोरी के मामले में ग्राम प्रधान दीवान सिंह की तहरीर पर थाना घनसाली में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद थाना घनसाली, लंबगांव और सीआईयू शाखा की घनसाली एसएचओ संजीव थपलियाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई. टीम के अथक प्रयास से 18 सितम्बर को चोरी की घटना में संलिप्त टारजन गैंग के मुखिया आरोपी विशाल (31) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम होल्टा पट्टी नैलचामी थाना घनसाली को 315 बोर के अवैध तमंचे, 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उस पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट में भी कार्यवाही की गई है. उसके अन्य साथी फरार चल रहे हैं.

आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना कबूल कर बताया कि उसने चोरी के लिए टारजन गैंग बनाया है. विशाल अपने सगे भाई राकेश, विनोद के साथ लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. होल्टा गांव में चार किमी दूर घने जंगल व एकांत में उनका घर है. बीती 4 सितंबर को रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि बाजार में गढ़वाल ज्वैलर्स के यहां भी चोरी की थी. विशाल के कब्जे से 8 चांदी के छत्र, दानपात्र से चारी की गई नकद 5500 व अन्य चोरी के मोबाइल, घरेलू सामान, कांसे, पीतल व स्टील के बर्तन बरामद हुये हैं. एएसपी ने बताया टारजन गैंग के मुखिया विशाल के खिलाफ 13, विनोद के खिलाफ 11 और राकेश के खिलाफ विभिन्न जिलों में 5 मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें- लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, आरोपी मुकेश बोरा के घर की होगी कुर्की, मोस्ट वांटेड घोषित करने की तैयारी - Lalkuan BJP leader rape case

टिहरी: बीती 15 सितंबर को घनसाली थाना क्षेत्र के क्वीडांग गांव के भुवनेश्वरी मंदिर में आभूषणों और नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने टारजन गैंग के शातिर चोर को तमंचे, कारतूस और चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. चोरी का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

टिहरी में टारजन गैंग का मुखिया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

एएसपी जेआर जोशी ने बताया क्वीडांग के मंदिर में चोरी के मामले में ग्राम प्रधान दीवान सिंह की तहरीर पर थाना घनसाली में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद थाना घनसाली, लंबगांव और सीआईयू शाखा की घनसाली एसएचओ संजीव थपलियाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित की गई. टीम के अथक प्रयास से 18 सितम्बर को चोरी की घटना में संलिप्त टारजन गैंग के मुखिया आरोपी विशाल (31) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम होल्टा पट्टी नैलचामी थाना घनसाली को 315 बोर के अवैध तमंचे, 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उस पर गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट में भी कार्यवाही की गई है. उसके अन्य साथी फरार चल रहे हैं.

आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना कबूल कर बताया कि उसने चोरी के लिए टारजन गैंग बनाया है. विशाल अपने सगे भाई राकेश, विनोद के साथ लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. होल्टा गांव में चार किमी दूर घने जंगल व एकांत में उनका घर है. बीती 4 सितंबर को रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि बाजार में गढ़वाल ज्वैलर्स के यहां भी चोरी की थी. विशाल के कब्जे से 8 चांदी के छत्र, दानपात्र से चारी की गई नकद 5500 व अन्य चोरी के मोबाइल, घरेलू सामान, कांसे, पीतल व स्टील के बर्तन बरामद हुये हैं. एएसपी ने बताया टारजन गैंग के मुखिया विशाल के खिलाफ 13, विनोद के खिलाफ 11 और राकेश के खिलाफ विभिन्न जिलों में 5 मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें- लालकुआं बीजेपी नेता रेप केस, आरोपी मुकेश बोरा के घर की होगी कुर्की, मोस्ट वांटेड घोषित करने की तैयारी - Lalkuan BJP leader rape case

Last Updated : Sep 19, 2024, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.