महराजगंज: उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से सरकार द्वारा किसानों के धान खरीद की शुरुआत की गई है. वही महाराजगंज जनपद में 2 लाख मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए पूरे जनपद में 167 सेंटर बनाए गए हैं, जहां किसानों से धान की खरीद की जाएगी. सभी केन्द्रों पर पर किसानों की सुविधा के लिए पानी, शौचालय, बैठने एवं छांव की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही धान खरीद के दौरान पारदर्शिता रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है.
सरकारी केन्द्रों पर धान को बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए जिला स्तर पर कॉल सेंटर की व्यवस्था की गई है. जहां किसान अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
इसे भी पढ़े-धान खरीद में फर्जीवाड़ा, बिना उपज लाए ही किसानों से की जा रही खरीद, लगवाए अंगूठे, वीडियो वायरल
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया, कि धान खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी. इसके साथ ही जिन किसानों के धान की खरीद की जाएगी उनसे कॉल सेंटर के जरिए फीडबैक भी लिया जाएगा, कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई है. ताकि उसका जल्द से जल्द निदान किया जा सके. उन्होंने बताया, कि किसानों को 2300 प्रति कुंतल की दर से धान बेच सकेंगे. साथ ही साथ लगभग 40 से 50 हजार किसानों से धान खरीदारी की जाएगी.
वही विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने अपील करते हुए बताया, कि किसान भाई साइबर कैफे से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा तहसील दिवस में भी किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान अपना धान क्रय कर सके.
यह भी पढ़े-किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराएगी सरकार, ये है धान खरीद की तैयारी और सरकारी व्यवस्था