जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर चल रहे तरंग शक्ति-2024 अभ्यास में आज डिफेंस एविएशन एग्जीबिशन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस मौके पर सूर्य किरण टीम का एयर शो भी होगा.
पीआईबी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार 12 से 14 सितंबर 2024 को आयोजित डिफेंस एविएशन एग्जीबिशन (आईडीएएक्स) के इस संस्करण में उद्योग जगत की बड़ी भागीदारी होगी. इस अवसर पर रक्षा उत्पादों और प्रौद्योगिकियों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें वायु सेना का एयरोस्पेस डिजाइन निदेशालय (डीएडी) साझेदार स्टार्टअप्स के साथ प्रदर्शनी में भाग लेगा.
#ExTarangShakti24
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 11, 2024
The night skies over Jodhpur came alive with the roar of mighty flying machines during #ExTarangShakti-24 Phase-II. The night missions are testament to the precision, skill, and unwavering dedication that define our strength and interoperability.
“Ready To… pic.twitter.com/Wf1mXX0ghS
इसके अलावा गुरुवार को रक्षा मंत्री तरंग शक्ति अभ्यास का अवलोकन करेंगे. इस दौरान अभ्यास में भाग ले रहे भारत सहित आठ देशों के वायु सेवा प्रमुख भी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को एक बार फिर जोधपुर में एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) एयरबेस पर प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे जोधपुर, वायुसेना के 'तरंग शक्ति' युद्धाभ्यास का करेंगे अवलोकन
अब रात को भी उड़ानें, जांच रहे कौशल: 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभ्यास के दौरान 600 उड़ानें हो रही हैं. इसके तहत अब रात को भी जोधपुर का आसमान में लड़ाकू विमानों की गर्जना सुनी जा रही है. रात के मिशन सटीकता, कौशल और अटूट समर्पण को जांचा जा रहा है. एक दूसरे देशों के साथ अनुभव साझा किया जा रहा है.
विदेशी उड़ाएंगे भारतीय तेजस: इस अभ्यास के लिए 12 सितंबर को सभी देशों के एयर चीफ जोधपुर आएंगे. पहली बार जोधपुर के आसमान में दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी एयरफोर्स चीफ जनरल डेविड डब्ल्यू एल्विन हमारा तेजस उड़ाएंगे. उनके अलावा ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स चीफ एयर मार्शल स्टीफन चैपल, जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ जनरल हिरोआकी उच्कुिरा, यूएई डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इस्सा अल मजरूई और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी एक दूसरे के लड़ाकू विमान उड़ाएंगे.