बैतूल। जिले में तंत्र क्रिया से जुड़ा मामला सामने आया है. बैतूल बाजार थाने के खड़ला में कुछ तांत्रिकों द्वारा तंत्र क्रिया की जा रही थी. वहीं रात में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के पहले ही तांत्रिक मौके से फरार हो गए. इसके बाद रात में ही गांव में हंगामा शुरू हो गया. जहां प्रशासन की समझाईश के बाद पूरा मामला शांत हुआ है. राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने तांत्रिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
गांव में तंत्र-मंत्र की गतिविधि से दहशत
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि 'बैतूल के नजदीक 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव खड़ला में एक विशेष समुदाय के तांत्रिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना ग्रामवासियों से प्राप्त हुई थी. जिसको लेकर संगठन ने बैतूल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी को ज्ञापन के माध्यम से इसकी सूचना दी थी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचकर जांच करवाई गई है. गांव में तंत्र-मंत्र की गतिविधि से दहशत है.
एक घर में आकर तांत्रिक करता है तंत्र क्रिया
थाना प्रभारी बबिता धुर्वे ने बताया कि सूचना के आधार पर ग्राम खड़ला में पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली. जिसमें पता चला कि ग्रामीण सुखराम के घर एक धर्म विशेष की कुछ चीज बनी पाई गई. यहां ग्रामीण के घर बीमार परिजन का इलाज चल रहा था. जिन्हें आराम दिलाने को लेकर वे वहां पूजा पाठ कर रहे थे. इस पर लोगों को समझाइश दी गई है. इधर संगठन के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि गांव खड़ला के सुखराम पडोले के घर के कुछ तांत्रिक बाबा बैतूल व महाराष्ट्र से आते हैं. बाबा के संपर्क से सैकड़ों लोग गुरुवार, शुक्रवार गांव खड़ला पहुंचते हैं.
झाड़-फूंक के जरिए ठीक करने का दावा
जहां रात के समय 9 बजे के बाद यह लोगों का आना शुरू होता है. जो रात्रि 2 बजे तक आना जाने लगा रहता है. यहां स्थानीय लोगों के अलावा बैतूल जिले व महाराष्ट्र के भी लोग पहुंचते हैं. जिससे गांव में एक भय का माहौल व्याप्त है. राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन तांत्रिकों द्वारा कुछ हिन्दू धर्म के लोगों को मंदिर में पूजा पाठ न करने और रक्षा सूत्र न बांधने के लिए कहा जा रहा था. जिसके कारण कई हिन्दू धर्म के लोगों ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना करना छोड़ दिया था. तांत्रिकों द्वारा झाड़ फूंक कर मरीजों को ठीक करने का दावा किया जा रहा है.
इनका क्या कहना है
थाना प्रभारी बबीता धर्वे ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ला में तांत्रिकों द्वारा तांत्रिक क्रिया करने से कई लोग भयभीत थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी गई कि वह इस तरह की तांत्रिक क्रियाओं को बंद करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
यहां पढ़ें... |
क्या बोले राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू सेना के दीपक मालवीय का कहना है कि तांत्रिक झाड़-फूंक के नाम पर हिन्दू समुदाय के लोगों को बरगलाने का काम करते है. तांत्रिक के पास जाने वाले लोगों को पूजा-पाठ करने से मना किया जाता है. हमने इसकी शिकायत पुलिस से की है. तांत्रिकों से कई गांव के लोग परेशान हैं.