बेमेतरा: दुर्ग लोकसभा का सियासी जंग अपने उफान पर है. बीजेपी के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू के बीच यहां टक्कर है. कई बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार यहां जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस के नेता और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू यहां पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साय सरकार पर कई लोकप्रिय योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया.
बिरनपुर हिंसा पर ताम्रध्वज साहू का बयान: बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा को लेकर ताम्रध्वज साहू अटैकिंग मूड में दिखे. उन्होंने बिरनपुर हिंसा की जांच को लेकर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने सीबीआई से इस केस में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
" तत्कालीन गृह मंत्री के नाते मेरी जो जिम्मेदारी थी तो मैंने उसे निभाया. मैंने लॉ एंड ऑर्डर को संभालने का काम किया है. साहू समाज के लोगों ने ईश्वर साहू को मदद पहुंचाई. मैंने भी अपने बड़े बेटे के माध्यम से 50 हजार रुपये ईश्वर साहू को भिजवाए थे. रही बात सीबीआई जांच की तो इस केस में सीबीआई को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. ईश्वर साहू हर मंच पर जाकर इस मुद्दे को उठा रहे हैं. इस केस में दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने राजनीतिक और सामाजिक दोनों रूप से इस केस पर काम किया.": ताम्रध्वज साहू, नेता, कांग्रेस
साय सरकार ने जन हितैषी योजनाओं को बंद किया: ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी की साय सरकार पर इस दौरान जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि "जब से बीजेपी की साय सरकार आई है. राज्य में जन हितैषी योजनाओं को बंद करने का काम किया जा रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार झूठ और फरेब की राजनीति करती है. राम के नाम पर और धर्म के नाम पर लोगों को छलने का काम कर रही है."
"छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतकर भारी बहुमत से कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी. राधिका खेड़ा के मुद्दे पर मेरी बीजेपी को नसीहत कि कांग्रेस अपना परिवार संभालने में सक्षम है.बीजेपी अपने अंदर झांके और अपना परिवार संभाले" : ताम्रध्वज साहू, नेता, कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का चुनाव सात मई को: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव सात मई को है. इस दिन कुल सात सीटों पर वोटिंग होनी है. उसमें दुर्ग लोकसभा की हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल है.