चन्दौली : जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तमिलनाडु के एक युवक ने पूर्व विधायक के आवास के सामने खाली पड़े प्लाट में आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ गई. जिसके बाद उसे बचाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने युवक को वाराणसी ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका जारी है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल युवक के आत्महत्या के प्रयास की वजह का पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सैयदराजा थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे तमिलनाडु के वाटा पट्टी का रहने वाले प्यूमल (35) ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने जीटी रोड पर सटे खाली पड़े एक प्लॉट में आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर उस समय पर पड़ गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को बचाने का प्रयास किया. मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सैयदराजा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. युवक ड्राइवरी का काम करता है.
इस मामले में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि बुधवार की दोपहर तमिलनाडु निवासी युवक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा, लेकिन राहगीरों की मदद से उसे बचा लिया गया है. ड्राइवर का इलाज वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में जारी है. परिजनों को घटना के बाबत सूचना दे दी गई है. आत्महत्या के प्रयास करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Theft in Chandauli: किताबों के साथ स्कूल के शौचालय का दरवाजा भी उखाड़ ले गए चोर