इंदौर। संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनावरण की गई मूर्ति इंदौर में तैयार की गई है. यह मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मड़वाड़ी के गांव गोवर्धनपुर में स्थापित की गई है. इसे इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोटवानी ने अपने स्टूडियो पर 10 मूर्तिकारों के साथ एक साल की मेहनत से तैयार किया. 25 फीट ऊंची ये मूर्ति करीब 5 टन वजनी है.
इंदौर के महेंद्र कोडवानी कई चर्चित मूर्तियां बना चुके हैं
महेंद्र कोडवानी इंदौर के प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं, जो रविदास प्रतिमा के पूर्व कई चर्चित मूर्तियां बना चुके हैं. हाल ही में उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए प्रयागराज में 71 फीट ऊंची महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा एवं 15 चौराहों के लिए स्कल्पचर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा चित्रकूट में 15 फीट ऊंची ऋषि वाल्मीकि प्रतिमा भी तैयार की. उज्जैन में 31 फीट ऊंची राजा विक्रमादित्य की प्रतिमा भी महेंद्र तैयार कर चुके हैं. इसके अलावा संसद भवन हेतु कई कलाकृतियां भारत सरकार को दी गई हैं.
एक साल की मेहनत के बाद बनी रविदास की मूर्ति
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने संत रविदास की प्रतिमा बनाने का कार्य महेंद्र को सौंपा था. महेंद्र ने लगातार 1 साल की मेहनत के बाद अपने 10 सहयोगियों की मदद से यह कांस्य प्रतिमा तैयार की है. प्रधानमंत्री ने मूर्ति का अनावरण किया एवं भव्य मूर्ति बनाने पर मूर्तिकार महेंद्र की सराहना की. गौरतलब है लगभग 662 वर्ष पूर्व अपने पिता संतोष दास और माता कर्मा देवी के यहां प्रकाश पुंज रूप में संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म हुआ था. माघ पूर्णिमा के दिन मड़वाड़ीह के गांव गोवर्धनपुर को संत रविदास की जन्मस्थली माना जाता है, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
ये खबरें भी पढ़ें... संत रविदास के लिए मंच से गाया गाना, तंत्र-मंत्र वाले बयान को लेकर कही ये बात संत रविदास के नाम पर यूनिवर्सिटी का दांव खेलकर कांग्रेस ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें |
इंदौर में भव्य दीपोत्सव एवं महाआरती होगी
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर इंदौर में मालवा मिल चौराहे पर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया है. इस दौरान रविदास द्वारा पर शाम 8:30 बजे दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं रंगारंग आतिशबाजी और भजन संध्या आयोजित की जाएगी. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सुनील अहीरवाल के मुताबिक रविदास जी की 647 भी जन्म जयंती के अवसर पर शहर भर में विभिन्न आयोजन होंगे. इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.