नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर अपराधियों में दो लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में बिसरख थाना और थाना सेक्टर 126 पर पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. बिसरख थाने में दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने बताया कि उसको वीडियो कॉलिंग करके मॉर्फ्ड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया है. वहीं, थाना सेक्टर 126 में पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे खाते से ट्रांसफर कर लिए गए. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
थाना बिसरख प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि 14 फरवरी को उसके पास एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे कुछ देर बात की, और फिर फोन काट दिया. उसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल फोन को हैक करके उसके सारे डेटा ले लिया.
पीडिता का आरोप है कि आरोपी उसकी मॉर्फ्ड वीडियो तैयार करके उसे ब्लैकमेल कर रहा है, तथा विभिन्न सोशल मीडिया पर डाल रहा है. आरोपी उसे ब्लैकमेल करके रकम की मांग कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साइबर अपराधियों ने खाते से निकाली रकम: थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 89,391 रूपए निकाल लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 अप्रैल को उनके फोन पर अचानक क्रेडिट कार्ड से पैसे काटने का मैसेज आने लगा. पीड़ित के अनुसार कई बार में साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 89,391 रूपए निकाल लिए. प्रमोद ने इस बात की शिकायत बैक के कस्टमर केयर पर भी किया.