ETV Bharat / state

गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान और महारैली निरस्त, प्रशासन ने ली राहत की सांस - Gurjar Samaj Maharally Canceled - GURJAR SAMAJ MAHARALLY CANCELED

Gurjar Samaj Maharally Canceled, झालावाड़ में गुर्जर समाज ने रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह और महारैली कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है. प्रशासन और समाज के प्रतिनिधिमंडल की आपसी वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया.

Gurjar Samaj Maharally Canceled
प्रशासन ने ली राहत की सांस (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 6:38 PM IST

गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान और महारैली निरस्त (ETV BHARAT Jhalawar)

झालावाड़ : गुर्जर समाज ने रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह और महारैली कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है. प्रशासन और समाज के प्रतिनिधिमंडल की आपसी वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया. गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 163 के चलते इस कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया. वहीं, कार्यक्रम के निरस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

दरअसल, गत दिनों सम्राट मिहिर भोज को लेकर जिले में गुर्जर और राजपूत समाज के कुछ लोग एक-दूसरे का विरोध कर रहे थे. वहीं, इसको लेकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बयानबाजी की गई. वहीं, इससे कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना थी. इधर, गत दिनों जिले में पिडावा पगारिया और असनावर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर की अनुशंसा पर डीएम अजय सिंह राठौड़ ने जिले में धारा 163 लागू कर लोगों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ में धारा 163 के तहत कलेक्टर ने लगाई निषेधाज्ञा, इन चीजों और कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी - Section 163 Imposed in Jhalawar

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के सयोजक सूरत राम गुर्जर ने बताया कि गत दिनों हुई घटनाओं को लेकर कहीं न कहीं कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ शहर में अशांति का माहौल बनने की संभावना बन रही थी. इस कारण गुर्जर समाज के सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन से वार्ता कर प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली के आयोजन को निरस्त करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी समाज के लोग इस रैली की तैयारी कर रहे थे, उन सभी का दायित्व है कि झालावाड़ में सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे.

इस मौके पर एसडीएम अभिषेक चारण ने कहा कि गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली को समाज के पदाधिकारी ने प्रशासन से वार्ता के बाद निरस्त करने का फैसला लिया है. पदाधिकारियों ने जिले में प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 163 के चलते कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स पर कुछ लोगों के द्वारा एक-दूसरे समाज के लिए गलत पोस्ट की जा रही थी. ऐसे लोगों पर शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में शांति व्यवस्था कायम है और जो भी धारा 163 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान और महारैली निरस्त (ETV BHARAT Jhalawar)

झालावाड़ : गुर्जर समाज ने रविवार को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह और महारैली कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है. प्रशासन और समाज के प्रतिनिधिमंडल की आपसी वार्ता के बाद यह फैसला लिया गया. गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 163 के चलते इस कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया. वहीं, कार्यक्रम के निरस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

दरअसल, गत दिनों सम्राट मिहिर भोज को लेकर जिले में गुर्जर और राजपूत समाज के कुछ लोग एक-दूसरे का विरोध कर रहे थे. वहीं, इसको लेकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बयानबाजी की गई. वहीं, इससे कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना थी. इधर, गत दिनों जिले में पिडावा पगारिया और असनावर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर की अनुशंसा पर डीएम अजय सिंह राठौड़ ने जिले में धारा 163 लागू कर लोगों से शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी.

इसे भी पढ़ें - झालावाड़ में धारा 163 के तहत कलेक्टर ने लगाई निषेधाज्ञा, इन चीजों और कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी - Section 163 Imposed in Jhalawar

प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के सयोजक सूरत राम गुर्जर ने बताया कि गत दिनों हुई घटनाओं को लेकर कहीं न कहीं कार्यक्रम के दौरान झालावाड़ शहर में अशांति का माहौल बनने की संभावना बन रही थी. इस कारण गुर्जर समाज के सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन से वार्ता कर प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली के आयोजन को निरस्त करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी समाज के लोग इस रैली की तैयारी कर रहे थे, उन सभी का दायित्व है कि झालावाड़ में सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे.

इस मौके पर एसडीएम अभिषेक चारण ने कहा कि गुर्जर समाज के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व रैली को समाज के पदाधिकारी ने प्रशासन से वार्ता के बाद निरस्त करने का फैसला लिया है. पदाधिकारियों ने जिले में प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 163 के चलते कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स पर कुछ लोगों के द्वारा एक-दूसरे समाज के लिए गलत पोस्ट की जा रही थी. ऐसे लोगों पर शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में शांति व्यवस्था कायम है और जो भी धारा 163 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.