ETV Bharat / state

कपड़ों की डिलीवरी में देरी होने पर दर्जी से कहासुनी, ग्राहक को कैंची से मार डाला - shamli crime news

कपड़ों की डिलीवरी में देरी होने पर दर्जी से एक ग्राहक की कहासुनी हो गई. आरोप है कि दर्जी ने भाई के साथ मिलकर ग्राहक की कैंची से हत्या कर दी.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 6:45 AM IST

Tailor brothers kill customer in Shamli crime news in hindi
शामली में हत्या. (photo credit: etv bharat)

शामलीः यूपी में कपड़ों की डिलीवरी देने पर दर्जी से हुए विवाद के बाद हत्या का मामला सामने आया है. वारदात के बाद दोनों हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Tailor brothers kill customer in Shamli crime news in hindi
घटना के बाद बिलखते परिजन. (photo credit: etv bharat)

जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी शाहिद उर्फ कालू (38) ने मोहल्ले में ही नाज टेलर के नाम से दुकान करने वाले इमरान दर्जी को कपड़े सिलाई के लिए दिए थे. शाहिद को शनिवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होना था. इसके चलते वह दोपहर के समय दर्जी के पास तय समय में गया और कपड़े मांगे. इस पर दर्जी ने कपड़े देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि कहासुनी से क्षुब्ध दर्जी इमरान ने दुकान पर ही साथ काम करने वाले अपने भाई हारून के साथ मिलकर शाहिद के सीने में कैंची घोंप दी. शाहिद की जमीन पर गिरते ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों हत्यारोपी फरार हो गए. शाहिद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

एएसपी शामली संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई सावेज की शिकायत पर हत्यारोपी इमरान और भाई हारून के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, परिजनों के मुताबिक शाहिद कपड़ों की फेरी लगाता था, जिसके तीन बच्चे भी हैं. वह परिवार में पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था.

ये भी पढ़ेंः सावन से पहले विश्वनाथ मंदिर में खुल जाएगा अलग प्रवेश द्वार, इन दो प्रवेश द्वार में से एक पर लग सकती मोहर

ये भी पढ़ेंः साल के अंत तक आ जाएगा डेंगू से बचाव का टीका, केजीएमयू में चल रहा ट्रायल

शामलीः यूपी में कपड़ों की डिलीवरी देने पर दर्जी से हुए विवाद के बाद हत्या का मामला सामने आया है. वारदात के बाद दोनों हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Tailor brothers kill customer in Shamli crime news in hindi
घटना के बाद बिलखते परिजन. (photo credit: etv bharat)

जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी शाहिद उर्फ कालू (38) ने मोहल्ले में ही नाज टेलर के नाम से दुकान करने वाले इमरान दर्जी को कपड़े सिलाई के लिए दिए थे. शाहिद को शनिवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होना था. इसके चलते वह दोपहर के समय दर्जी के पास तय समय में गया और कपड़े मांगे. इस पर दर्जी ने कपड़े देने से इनकार कर दिया. इसे लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. आरोप है कि कहासुनी से क्षुब्ध दर्जी इमरान ने दुकान पर ही साथ काम करने वाले अपने भाई हारून के साथ मिलकर शाहिद के सीने में कैंची घोंप दी. शाहिद की जमीन पर गिरते ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों हत्यारोपी फरार हो गए. शाहिद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.

एएसपी शामली संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई सावेज की शिकायत पर हत्यारोपी इमरान और भाई हारून के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, परिजनों के मुताबिक शाहिद कपड़ों की फेरी लगाता था, जिसके तीन बच्चे भी हैं. वह परिवार में पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था.

ये भी पढ़ेंः सावन से पहले विश्वनाथ मंदिर में खुल जाएगा अलग प्रवेश द्वार, इन दो प्रवेश द्वार में से एक पर लग सकती मोहर

ये भी पढ़ेंः साल के अंत तक आ जाएगा डेंगू से बचाव का टीका, केजीएमयू में चल रहा ट्रायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.